तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के आसपास और भीतर सैनिकों की तादाद बढ़ाने का आदेश दिया। यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है, जब हमास ने शनिवार को बंधकों की तय रिहाई को रद्द करने की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नेतन्याहू बोले- शनिवार तक रिहा करें बंधक
अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि अगर हमास बंधक बनाए गए हमारे लोगों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है तो हर स्थिति के लिए तैयार रहें। नेतन्याहू ने आज वार कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की, जिसमें हमास की धमकी पर चर्चा की गई। इस चेतावनी ने संघर्ष विराम समझौते को संकट में डाल दिया है।
संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास ने फलस्तीनी कैदियों के बदले 21 बंधकों को रिहा किया था। हालांकि, उसने सोमवार को कहा कि वह तीन और बंधकों को रिहाई टाल रहा है, क्योंकि इजरायल ने गाजा में पर्याप्त मदद नहीं पहुंचने दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम समझौते पर क्या कहा
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमास अगर बंदी बनाए गए करीब 70 बंधकों को शनिवार तक रिहा नहीं करता है, तो इजरायल को संघर्ष विराम समझौते को पूरी तरह रद्द कर देना चाहिए। इजरायली अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि नेतन्याहू का आदेश सभी बंधकों के लिए था या केवल उन तीन बंधकों के लिए था, जिन्हें शनिवार को रिहा किया जाना था, इस पर स्पष्टता नहीं है।