ताज़ा खबरें
बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मुख्यमंत्री के चेहरे पर बनेगी सहमति
तेलंगाना के बाद चंद्रबाबू ने दी रोजदारों को छूट, बीजेपी में बढ़ा तनाव
सीईसी और ईसी की नियुक्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
बीजेपी सरकार ने महाकुंभ को बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्‍­नाव जिले में महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि महिला के साथ छेड़छाड करने का वीडियों वायरल होने पर गंगाघाट थाने में तीनों आरोपियों सैजनी निवासी राहुल, बाबा खेड़ा निवासी विमल और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीडिता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह घटना करीब दो माह पहले की बताई जा रही है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में एक महिला के साथ तीन लड़के छेड़छाड़ कर रहे हैं। वीडियो किसी जंगल में बनाया गया है। वीडियों में महिला युवकों से रहम की भीख मांगती नजर आ रही है। यह घटना दो माह पहले की है। काफी समय पहले इसी तरह का वीडियो बिहार में भी वायरल हुआ था। 

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगामी 15 जुलाई से सूबे को प्लास्टिक मुक्त करने के काम में आम जनता का सहयोग मांगा है। योगी ने रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव में आयोजित वन महोत्सव में कहा कि उन्होंने 15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। वह जनता से प्लास्टिक मुक्त व्यवस्था के लिए सहयोग का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक के कप, प्लेट, ग्‍लास और पॉलीथीन इत्यादि का प्रयोग ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिये।

राज्य में प्‍लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाये जाने के बारे में पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि इस आदेश को जमीन पर उतारने के लिए तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और संबंधित विभाग से इस सिलसिले में जल्‍द से जल्‍द ब्‍लूप्रिंट प्रस्‍तुत करने को कहा गया है। इसके बाद मुख्‍यमंत्री के साथ बैठक की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने के तरीकों पर काम किया जा रहा है।

गोरखपुर: राजकीय रेलवे पुलिस ने मानव तस्करी की सूचना पर अवध एक्सप्रेस से आगरा जा रही 26 बच्चियों को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन पर कल रात में उतार कर चाइल्ड लाइन भेजने के बाद बिहार के पश्चिम चम्पारण के रहने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफफरपुर से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-5 में कल नरकटियागंज के पास 26 छोटी बच्चियों के साथ दो व्यक्ति सवार हुए। मानव तस्करी के संदेह पर यात्रियों ने इसकी सूचना टि्वटर के जरिए रेल मंत्रालय, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों को दी।

कंट्रोल रूम से यह सूचना प्रसारित होने पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान घेराबंदी में जुट गये और कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़े में दो रेलवे सुरक्षा बल के जवान कोच में बैठ गये और कल रात गोरखपुर स्टेशन पहुंचने पर कोच में सवार 26 बच्चियों को नीचे उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के साथ में माैजूद बिहार पश्चिम चम्पारण के कोकिलाडीह, लाक्रिया निवासी सफदर और सहमौली पकड़ी निवासी शेख आशा को हिरासत में ले लिया गया।

आगरा: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को ताजनगरी में लगभग आठ घंटे ‘मिशन-2019’ को लेकर संगठन के साथ मंथन किया। यूपी में इस बार लोकसभा की 74 सीटें जीतने और 51 फीसदी वोट प्रतिशत जुटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की तरह आक्रामक तेवर अपनाने की बात कही। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं, तो यह कहकर र्कारूकर्ताओं में उत्साह जगाया कि विपक्षी पार्टियों में अकेले लड़ने का दम नहीं है इसलिए वह भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रही हैं।

अमित शाह ताजनगरी के निजी होटल में ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र की लोकसभा संचालन समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक में भाग ले रहे थे। तीनों क्षेत्रों की 39 लोकसभा सीटों पर संगठन की तैयारियों और जनता के फीडबैक की जानकारी ली। स्पष्ट किया- यूपी में इस बार भाजपा की सीटें 73 से 72 नहीं, बल्कि 74 होनी चाहिए। सावधान किया, इसके लिए आपसी मतभेद भूल जाएं। बूथस्तर पर सबकी सक्रियता दिखनी चाहिए। शाह ने एकजुट होते विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य 51 फीसदी वोट होना चाहिए। यदि हम इसमें सफल हो गए तो विपक्ष की चुनौती समाप्त हो जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख