ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार के लिए कांग्रेस को दोष दे रही है, जबकि इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।

कई राज्यों में 'आप' ने अपने उम्मीदवार उतारे: अजय यादव

कैप्टन अजय यादव ने कहा, "दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने पहल की थी, वह गठबंधन नहीं करेंगे। इसी कारण कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतारे। लेकिन वह (आप) इसका दोष हमारे ऊपर डाल रहे हैं। मैं उन्हें यही बताना चाहूंगा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में 'आप' ने अपने उम्मीदवार उतारे। जो नेता आज कांग्रेस की बुराई कर रहे हैं, उन्होंने केजरीवाल को उस समय क्यों नहीं टोका कि वे ऐसा काम क्यों कर रहे हैं। गुजरात में तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई थी।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली चुनाव में जो रिजल्ट आया है, वह केजरीवाल की कमियों के कारण आया है। उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि मैं घर नहीं लूंगा। मुझे लगता है कि शराब घोटाले और यमुना नदी की गंदगी तथा प्रदूषण के कारण उन्हें हार मिली है। मेरा मानना है कि कांग्रेस में भी बदलाव की जरूरत है, लेकिन दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को हार उनकी कमियों के कारण मिली है।" अजय यादव ने महाकुंभ को लेकर कहा, "योगी सरकार ने कहा था कि हमने 100 करोड़ लोगों के लिए प्रबंध करके रखा है। उसके बावजूद योगी सरकार मैनेजमेंट के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई है। महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, जो निंदनीय है। योगी सरकार ने मृतकों की संख्या भी छिपाई। इस मुद्दे पर उन्होंने (केंद्र सरकार ने) संसद में भी कोई जवाब नहीं दिया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख