पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए। उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया। पीएम मोदी ने फांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को भारतीय शिल्फ कौशल से तैयार उपहार भेंट किए।
इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की कलाकृति भेंट की
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट को दर्शाती एक कलाकृति भेंट की। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित मेटल कास्टिंग डोकरा आर्ट, प्राचीन लॉस्ट वैक्स टेक्नीक के जरिए तैयार की जाती है। यह परंपरा क्षेत्र की आदिवासी विरासत का हिस्सा है। इस कलाकृति में पारंपरिक संगीतकारों की प्रतिमा है, जो पीतल और तांबे से बनाई गई है। इसे बेशकीमती पत्थरों से सजाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों को फूलों और मोर की आकृति वाला खूबसूरत चांदी का टेबल मिरर गिफ्ट किया।
हस्तनिर्मित शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता चांदी का टेबल मिरर
राजस्थान का यह चांदी का हस्तनिर्मित टेबल मिरर शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। इसमें चांदी के फ्रेम में फूलों और मोर की आकृतियां बनाई गई हैं, जो सुंदरता और प्रकृति का प्रतीक हैं।
यूएस के उपराष्ट्रपति के बेटे को पीएम ने दिया गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और बेटों इवान और विवेक से मुलाकात की। पीएम ने जेडी वेंस के बेटे विवेक वेंस को एक रेलवे टॉय सेट गिफ्ट किया। लकड़ी से तैयार यह खिलौना पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।
मोदी के साथ वेंस की बैठक पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एस्टोनियाई राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ प्रधानमंत्री की एक अन्य द्विपक्षीय बैठक के बाद हुई। बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ शानदार बैठक हुई। हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की। उनके बेटे विवेक के जन्मदिन की खुशी में उनके साथ शामिल होकर खुशी हुई।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रक्षा सहयोग पर जोर देते हुए भारत में स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण में सहयोग की प्रगति की सराहना की तथा दोनों देशों ने मिसाइलों, हेलीकॉप्टर इंजन और जेट इंजन पर जारी चर्चाओं का स्वागत किया। मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी सेना को पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्च (एमबीआरएल) प्रणाली को करीब से देखने के लिए आमंत्रित किया और इस बात पर जोर दिया कि फ्रांस की ओर से इस प्रणाली का अधिग्रहण भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों में एक और मील का पत्थर होगा।