ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की राज्य सरकार 15 महीने के कार्यकाल में एक भी उपलब्धि बता पाने की स्थिति में नहीं है। जनहित का कोई भी काम शुरू नहीं हुआ। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी सरकार में गोमती नदी को निर्मल बनाने की योजना बनाई गई थी और ठोस कदम उठाए गए। गोमती नदी के किनारे विश्वस्तरीय रिवरफ्रंट बनाया जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। भाजपा सरकार ने आते ही बदले की भावना से शुरू किए गए काम को रोक दिया। रिवरफ्रंट की हरियाली समाप्त कर दी और वहां लगे फाउंटेन बेकार हो गए। गोमती नदी में अब जलकुम्भी का साम्राज्य है।

उन्होंने कहा कि गोमती नदी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नदी में गंदे नालों का उसमें गिरना जारी है। नदी की सफाई की बस बाते भर होती हैं। दिखावे के लिए मुख्यमंत्री भी पहुंच गए लेकिन नदियों को निर्मल प्रवाहमान बनाए रखने की इच्छाशक्ति भाजपा में नहीं है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा आज भी मैली है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस लाइन की रेडियो शाखा में तैनात दरोगा भोंदे खां उर्फ मेहरबान की हत्या कर दी गई। उनका शव घर के पीछे 400 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में पड़ा मिला। सिर नाले के अंदर था और उनके पैर ऊपर की ओर थे। फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंच फोटोग्राफी की। घटना स्स्थल के नमूने लेकर लैब को भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। याद रहे कि उनकी होनहार बेटी सना चौधरी की अप्रैल में एक कोचिंग सेंटर के बाहर छोटी बहन से निकाह करने के जिद पर अड़े एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का मुकदमा भी मेहरबान खां ही लड़ रहे थे।

थाना सदर बाजार के मोहल्ला ऐमनजई जलालनगर निवासी भोंदे खां उर्फ मेहरबान पुलिस लाइन की रेडियो शाखा में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह मूलत: मुजफ्फरनगर की तहसील बुढ़ाना के थाना शाहगंज के केसरपुर गांव के रहने वाले थे। वह वर्ष 2007 में शाहजहांपुर आए थे। उनकी ज्वाइनिंग 1980 में हुई थी। परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर खाना खाकर वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। रविवार सुबह घर के पीछे 400 मीटर की दूरी पर नाले में उनकी लाश मिली।

शमसाबाद: आगरा के शमसाबाद में धिमिश्री चौकी से पचास कदम की दूरी पर शनिवार की रात डकैती की वारदात हुई। आधा दर्जन बदमाशों ने व्यापारी के घर धावा बोला। छत पर सो रहे बेटे को चारपाई पर ही बांध दिया। कमरे में घुसकर अलमारी तोड़ी। 35 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवरात ले गए। पीड़ित घटना के बाद चौकी पहुंचा तो पुलिस सोती मिली। घटना रात करीब सवा एक बजे की है। खेराती लाल गुप्ता की परचून की दुकान है। बेटा विकास रात को छत पर सो रहा था। उसकी पत्नी अपने मायके शमसाबाद गई थी। परिवार के अन्य सदस्य नीचे कमरे में थे।

विकास के अनुसार आधा दर्जन बदमाश छत पर आ गए। उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। बराबर में ही दूसरी चारपाई रखी थी। उसकी रस्सी खोलकर उसे बांध दिया। धमकी दी कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे। वह दहशत में आ गया। बदमाश कमरे में घुस गए। अलमारी तोड़कर 35 हजार रुपये, 14 तोले सोना और डेढ़ किलोग्राम चांदी समेटकर ले गए। बदमाशों के भागने पर उसने शोर मचाया। परिजनों ने आकर उसे खोला। वे दौड़कर सीधे चौकी पहुंचे। चौकी पर पुलिस कर्मी सो रहे थे। जगाने पर उन्हें नसीहत देने लगे। बदमाशों की घेराबंदी के लिए कुछ नहीं किया।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2015 की इस परीक्षा के कुछ ऊंचे रैंक वालों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि करीब 25 परीक्षार्थियों पर जांच एजेंसी की नजर गई है जिनमें कुछ ने मेधा सूची में शीर्ष दस में जगह पाई थी। सीबीआई ने इन उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है जो शीघ्र ही निर्धारित तिथियों पर जांचदलों के सामने पेश होंगे। जांच एजेंसी ने 2015 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई अधीनस्थ परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच को लेकर पिछले महीने प्राथमिकी दर्ज की थी।

आरोप है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुई इस परीक्षा में गंभीर अनियमितताएं हुईं। ये अनियमिताएं साक्षात्कार, उत्तर पुस्तिकाएं बदलने, प्रश्नपत्र लीक होने के बाद भी परीक्षा रद्द नहीं किए जाने, आरक्षण से जुड़े नियमों के उल्लंघन, किसी खास क्षेत्र एवं खास जाति के उम्मीदवारों को अधिक अंक दिए जाने से संबंधित हैं। जांच एजेंसी को राज्य सरकार से इस परीक्षा की जांच करने की सिफारिश मिली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख