ताज़ा खबरें
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा में जबरदस्त नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है, सदस्य प्रश्नकाल चलने दें, दोपहर 12 बजे आपको सभी मुद्दों पर बोलने का मौका दूंगा। सदन शोरशराबे के बीच उन्होंने प्रमुख विपक्ष कांग्रेस को सदन की गरिमा की याद दिलाते हुए कहा कि आपने 60 सत्ता चलाई है, इसके महत्व को समझते है। बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

उधर, राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते सरकार ने वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की। जिसके विरोध में विपक्ष ने नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनकड़ ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रपति का संदेश सुने, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। शोरशराबे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही को 11:20 बजे तक स्थगित कर दिया।

राज्यसभा में वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा

संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी कामकाजी दिन है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभ में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

अध्यक्ष जगदंबिका पाल विधेयक से संबंधित रिपोर्ट और साक्ष्यों का रिकॉर्ड सदन के पटल पर रखा। वहीं, लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगति किया जा चुका है।

आयकर विधेयक 2025 किया जाएगा पेश

इसके अलावा, संसद में आज आयकर विधेयक 2025 भी पेश किया जाएगा। आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। इस विधेयक में ‘आकलन वर्ष’ जैसी जटिल शब्दावली की जगह ‘कर वर्ष’ की संकल्पना रखी गई है।

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट दोनों सदनों में सूचीबद्ध है। राज्यसभा में रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया।

वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह विधेयक संविधान के खिलाफ है।विपक्षी सांसद विधेयक विरोध कर रहे हैं।

वक्फ बिल की खिलाफत करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है," मैं इस सरकार को सावधान कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं- यदि आप वर्तमान स्वरूप में वक्फ
विधेयक संसद में लाते हैं और इसे कानून बनाते हैं, तो इससे देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। इसे विधेयक को पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। विधेयक का मौजूदा ड्राफ्ट अगर कानून बनता है, तो यह अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा। हम कोई वक्फ संपत्ति नहीं छोड़ेंगे, कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख