ताज़ा खबरें
बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मुख्यमंत्री के चेहरे पर बनेगी सहमति
तेलंगाना के बाद चंद्रबाबू ने दी रोजदारों को छूट, बीजेपी में बढ़ा तनाव
सीईसी और ईसी की नियुक्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
बीजेपी सरकार ने महाकुंभ को बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की राज्य सरकार 15 महीने के कार्यकाल में एक भी उपलब्धि बता पाने की स्थिति में नहीं है। जनहित का कोई भी काम शुरू नहीं हुआ। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी सरकार में गोमती नदी को निर्मल बनाने की योजना बनाई गई थी और ठोस कदम उठाए गए। गोमती नदी के किनारे विश्वस्तरीय रिवरफ्रंट बनाया जहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। भाजपा सरकार ने आते ही बदले की भावना से शुरू किए गए काम को रोक दिया। रिवरफ्रंट की हरियाली समाप्त कर दी और वहां लगे फाउंटेन बेकार हो गए। गोमती नदी में अब जलकुम्भी का साम्राज्य है।

उन्होंने कहा कि गोमती नदी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नदी में गंदे नालों का उसमें गिरना जारी है। नदी की सफाई की बस बाते भर होती हैं। दिखावे के लिए मुख्यमंत्री भी पहुंच गए लेकिन नदियों को निर्मल प्रवाहमान बनाए रखने की इच्छाशक्ति भाजपा में नहीं है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा आज भी मैली है।

काली नदी की सफाई किए बगैर गंगा नदी की स्वच्छता संभव नहीं है। यमुना नदी तो मृत प्रायः हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख