ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी

श्रीनगर: जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोके जाने पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे एक चोर की तरह आधी रात को श्रीनगर से जम्मू भागना पड़ा। मैं सुबह 6 बजे कठुआ के लिए निकली और जब मैं यहां सर्किट हाउस आई तो पुलिस आई और मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को कहा। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे हिरासत में ले लिया। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि आपने क्या किया है? आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं?

उन्होंने कहा, सीएम उमर अब्दुल्ला को कम से कम एक बार कठुआ का दौरा करना चाहिए था। जिम्मेदारी या जवाबदेही की कोई भावना नहीं है। यह बेहद गैरजिम्मेदाराना है...एसएचओ बिलावर को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? वह जबरन वसूली का रैकेट चला रहे हैं और लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है...हम मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

इल्तिजा ने कहा, न्याय मांगना हमारा अधिकार है...मुझे यहां बकरी की तरह रखा गया है और वे मेरे साथ मारपीट भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, एसएचओ बिलावर निर्दोष लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे पैसे नहीं दे पाते हैं तो उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है और उन पर आतंकी मामलों में झूठे आरोप लगाए जाते हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख