शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस लाइन की रेडियो शाखा में तैनात दरोगा भोंदे खां उर्फ मेहरबान की हत्या कर दी गई। उनका शव घर के पीछे 400 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में पड़ा मिला। सिर नाले के अंदर था और उनके पैर ऊपर की ओर थे। फोरेंसिक जांच टीम ने मौके पर पहुंच फोटोग्राफी की। घटना स्स्थल के नमूने लेकर लैब को भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दरोगा की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। याद रहे कि उनकी होनहार बेटी सना चौधरी की अप्रैल में एक कोचिंग सेंटर के बाहर छोटी बहन से निकाह करने के जिद पर अड़े एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का मुकदमा भी मेहरबान खां ही लड़ रहे थे।
थाना सदर बाजार के मोहल्ला ऐमनजई जलालनगर निवासी भोंदे खां उर्फ मेहरबान पुलिस लाइन की रेडियो शाखा में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह मूलत: मुजफ्फरनगर की तहसील बुढ़ाना के थाना शाहगंज के केसरपुर गांव के रहने वाले थे। वह वर्ष 2007 में शाहजहांपुर आए थे। उनकी ज्वाइनिंग 1980 में हुई थी। परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर खाना खाकर वह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। रविवार सुबह घर के पीछे 400 मीटर की दूरी पर नाले में उनकी लाश मिली।
परिवार वालों ने नाले के पास खड़ी बाइक, चप्पल और तहमद से उनकी पहचान की। एसपी ग्रामीण सुभाषचंद्र शाक्य, एसपी सिटी दिनेश त्रिपाटी, सीओ सदर बलदेव सिंह, थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर डीसी शर्मा मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।इससे पहले सात अप्रैल को भोंदे खां उर्फ मेहरबान की बेटी सना चौधरी की दिनदहाड़े दिलाजाक मोहल्ले में गोली मारकर एक युवक ने हत्या कर दी थी।
हत्या के आरोप में पुलिस लाइन में रहने वाले एक सिपाही के भतीजे को गिरफ्तार किया था जो सना की छोटी बहन से निकाह करना चाहता था लेकिन सना इसका विरोध कर रही थी। पुलिस ने हत्यारोपी और उसके दोस्त को भी जेल भेजा था। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।