ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

इलाहाबाद: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास में तोड़फोड़ व सरकारी संपत्ति के नुकसान का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने यह सरकारी आवास छोड़ते समय वहां किए गए नुकसान की जांच व कार्रवाई की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तारीख लगाई है। यह आदेश न्यायमूर्ति बीके नारायण एवं न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता की खंडपीठ ने दिया है।

याचिका पर सुनवाई के दौरान अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार उस बंगले में सरकारी विभागों के अलावा अन्य एजेंसी से भी काफी काम कराया गया था। राज्य संपत्ति विभाग बंगले में कराए गए कार्यों और तोड़फोड़ व नुकसान का आकलन कर रहा है। नुकसान का आकलन होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरकार दस दिन में नुकसान व कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करेगी।

लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई से विधायक खेमे में खलबली है। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने विधायक की पत्नी के सरकारी गनर और विधायक पक्ष के चार दूसरे लोगों को लखनऊ बुलाकर पूछताछ की है। विधायक के भाई की दूसरी कार सीज किए जाने के बाद वो लोग भी सीबीआई की जांच के दायरे में आ गए हैं, जो किशोरी के पिता की पिटाई के समय इस कार में बैठे थे। पीड़ित के चाचा और मां की ओर से विधायक पक्ष के कई और लोगों को किशोरी के पिता की पिटाई में शामिल होने और पुलिस पर दबाव बनाकर उल्टी कार्रवाई कराने में शामिल होने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया गया था।

खबरों के मुताबिक, सीबीआई जल्द ही इन आरोपियों को बुलाकर दोबारा पूछताछ कर सकती है। आपको बता दें कि सीबीआई की ओर से मंगलवार (19 जून) को विधायक के छोटे भाई की फार्च्यूनर कार सीज किए जाने के बाद वह लोग भी जांच के दायरे में आएंगे जो 3 अप्रैल की शाम किशोरी के पिता की पिटाई की घटना के समय विधायक के भाई के साथ इस गाड़ी से पहुंचे थे।

लखनऊ: चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को राजभवन में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन हुआ इसमें राज्यपाल राम नाईक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य हस्तियों ने हिस्सा लिया पतंजलि के योग प्रशिक्षकों ने अतिथियों सहित अन्य लोगों को योगाभ्यास कराया। राजभवन के मुख्य प्रांगण में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को गीता प्रेस से प्रकाशित कल्याण के विशेष योग विशेषांक पुस्तक देकर किया गया।

जीवन में संतुलन ही योग है: योगी 

योगाभ्यास से पहले मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल सकी। योग से बीमारियां दूर रहती हैं और उन पर होने वाला खर्च बचता है। जीवन में संतुलन ही योग है। नियमित दिनचर्या में अगर इसे शामिल किया जाए तो नई ऊर्जा का संचार होता है, कहा जाता है करो योग रहो निरोग। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी 75 जिलों, 350 तहसीलों, 823 विकासखंडों और 653 नगर निकायों में योग का आयोजन किया गया है।

नोएडा: गत फरवरी महीने में एक समाचार चैनल के संपादक के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में दर्ज बलात्कार के मामले में नया मोड़ आ गया है और अब नोएडा पुलिस ने कथित पीड़ित युवती को संपादक से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपए की रकम मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। थाना फेस-3 पुलिस ने आज युवती व उसके एक साथी को इस प्रकरण में समझौता करने के लिए रकम लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती के पास से वसूली गयी दो लाख रूपये की रकम व एक करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित एक खबरिया चैनल के मालिक ने थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पहले उनके चैनल में काम कर चुकी एक युवती व उसका एक साथी उन्हें बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 25 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि युवती अपने साथी के साथ संपादक से रकम वसूलने सेक्टर 63 पहुंची थी। पुलिस ने सेक्टर-63 से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख