ताज़ा खबरें
बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, मुख्यमंत्री के चेहरे पर बनेगी सहमति
तेलंगाना के बाद चंद्रबाबू ने दी रोजदारों को छूट, बीजेपी में बढ़ा तनाव
सीईसी और ईसी की नियुक्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
बीजेपी सरकार ने महाकुंभ को बनाया अपने प्रचार का माध्यमः अखिलेश

लखनऊ: अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। 1984 बैच के आइएएस अफसर पांडेय 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लेंगे। वर्तमान में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त पांडेय अगले वर्ष 28 फरवरी को सेवानिवृत होंगे। कई दिनों से नए मुख्य सचिव को लेकर जारी अटकलों पर बुधवार शाम अनूप चंद्र पांडेय के नियुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही विराम लग गया।

माना जा रहा है कि योगी सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी कृषि ऋणमाफी योजना और यूपी इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन पर पांडेय को मुख्य सचिव पद का इनाम दिया है। मौजूदा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त पद से पहले पांडेय प्रमुख सचिव वित्त सहित कई अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक पांडे, दर्जनभर से अधिक आइएएस अफसरों को पीछे कर मुख्य सचिव बने हैं।

पांडेय को मुख्य सचिव बनाने के निर्णय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों की एक दिन पहले हुई बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख