इंफाल: कांग्रेस ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफे को ‘‘देर से उठाया गया कदम’’ बताते हुए रविवार को कहा कि राज्य के लोगों को अब ‘‘लगातार विदेशी दौरों पर रहने वाले हमारे प्रधानमंत्री’’ नरेन्द्र मोदी के आने का इंतजार हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सोमवार को मणिपुर विधानसभा में बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मणिपुर के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की मांग कांग्रेस मई 2023 से कर रही थी, जब मणिपुर में जाती हिंसा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री का इस्तीफा बहुत देर से आया। अब मणिपुर के लोग हमारे बार-बारे विदेश दौरे पर जाने वाले प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी फ्रांस और अमेरिका गए हैं और जिन्होंने पिछले 20 महीनों में मणिपुर जाने के लिए की इच्छा नहीं दिखाई।
मणिपुर को जिम्मेदार सरकार चाहिए जो परिस्थिति से निपटे: सांसद
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर इनर मणिपुर से कांग्रेस सांसद ए. बिमोल अकोईजाम ने कहा, "मुझे लगता है कि मणिपुर के लोगों को एक जिम्मेदार सरकार चाहिए जो परिस्थितियों से निपट सके। अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई है। बहुत से लोगों की जान चली गई है और हजारों लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। हम एक जिम्मेदार सरकार के हकदार हैं, मुझे लगता है कि यह पहला विचार है जो मेरे मन में आया। संयोग से कल हमारा विधानसभा सत्र होना है। मैंने सुना है कि राज्यपाल सचिवालय ने पुष्टि की है कि कल सत्र शुरू नहीं होगा। लेकिन अभी तक राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई औपचारिक अधिसूचना नहीं है।"
मणिपुर में हालात बहुत खराब हैंः सुप्रिया श्रीनेत
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मणिपुर में एन बीरेन सिंह का इस्तीफा एक सोची-समझी और मजबूरी भरा फैसला है। मणिपुर विधानसभा का सत्र कल से शुरू होने वाला था और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने वाला था, जिसे उन्हें हर हाल में हारना था, क्योंकि उनकी अपनी पार्टी में भी उनका कड़ा विरोध था। अब क्या होगा? क्या उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और फिर बाद में चुपचाप मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा? क्या यह एक सोची-समझी साजिश है?... इस्तीफा इस बात का सबूत है कि मणिपुर में हालात बहुत खराब हैं।"
सीएम ने दो समुदायों के बीच फूट डालने के बाद इस्तीफा दियाः मसूद
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इतने लोगों की मौत के बाद दो समुदायों के बीच फूट डालने के बाद वह आज इस्तीफा दे रहे हैं। अब केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर वहां स्थिति को स्थिर करने के लिए काम करना चाहिए। केंद्र को दोनों समुदायों के बीच एक पुल के रूप में काम करना चाहिए और वहां शांति स्थापित करनी चाहिए।
सब बर्बाद हो जाने के बाद हटाना कोई मतलब नहीं रखता: उदित राज
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जब कांग्रेस पार्टी सही समय पर उन्हें हटाने की मांग कर रही थी, तब उन्हें नहीं हटाया गया। दो समुदायों के बीच हमेशा के लिए दरार पैदा हो गई है। इस सरकार को इतने लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए था। सब कुछ बर्बाद हो जाने के बाद सीएम को हटाना कोई मतलब नहीं रखता।"