ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब
जितनी जल्दी संभव हो,केंद्र सरकार कराएं जाति जनगणना: सोनिया गांधी
ऐतिहासिक गिरावट: रुपया 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। सिंधिया के कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में 'जन सुनवाई' शिविर आयोजित किया गया।

इसमें कहा गया है कि जानकारी मिली है कि कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए।

सिंधिया के कार्यालय ने कहा कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। जिले के एक अधिकारी ने बताया, “इस लापरवाही के लिए तीन पटवारियों और दो अन्य लिपिकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”

‘असामाजिक तत्वों ने मामले को दिया अंजाम’

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे अपने अगले दौरे में इन सभी आवेदनों की सही जानकारी दें। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख