ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

लखनऊ: खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर चल रहे विवाद पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म ख़ान ने कहा है कि अब नोएडा में काम कर रहे मुसलमानों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान ने कहा कि पुलिस ने कंपनी के मालिक को नोटिस जारी कर कहा है कि आप मुसलमानों को बाहर नमाज पढ़ने से रोकिए और अगर नहीं रुकते हैं तो फिर नौकरी से निकाल देने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि एक कारखाने में 3-4 मुसलमान ही काम करते हैं, अब उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया जाएगा। भारत 47 से पहले का भारत नहीं है। अब यह बहुसंख्यकों का देश है।

उन्होंने कहा है कि ये अलग बात है कि हम इसको वतन समझकर रुके. गलती हुई अब इस पर बहस होनी चाहिए। आज नहीं तो कल इस पर बहस होगी। आज़म ख़ान ने आगे कहा कि 6 दिसंबर 1992 को जब मस्ज़िद गिरा दी गई, उस वक्त पंजाब और हरियाणा के लोग रहते थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना दल (एस) की पार्टी ऑफिस के लिए बंगला आवंटित किए जाने की मांग को ठुकरा दिया है। अपना दल पहले से ही भाजपा से नाराज चल रहा है। अब बुधवार को योगी सरकार के इस फैसले के बाद दोनों दलों में तल्खी और बढ़ सकती है। एस्टेट ऑफिसर योगेश शुक्ला ने कहा, 'अपना दल (एस) पंजीकृत पार्टी है, मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं। नियमों के मुताबिक पार्टी ऑफिस के लिए सरकारी बिल्डिंग केवल मान्यता प्राप्त पार्टी को ही आवंटित की जा सकती है।'

नवंबर माह में योगी सरकार ने माल अवेन्यू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का बंगला आवंटित किया था। एस्टेट डिपार्टमेंट ने पटेल से कहा था कि वह पार्टी के कामकाज भी इसी बंगले में मैनेज करें। लेकिन पटेल ने कहा था कि उन्हें यह बंगला रहने के लिए चाहिए। उन्हें पार्टी ऑफिस के लिए अलग बंगला चाहिए। भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के नौ विधायक हैं और दो सांसद...। अपना दल के कोटे से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में एक ही राज्यमंत्री हैं, जय कुमार सिंह 'जैकी'।

बुलंदशहर: बुलंदशहर हिंसा के 25 दिन बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारे की गिरफ्तारी हुई है। बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने पुलिस ने सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले शख्स प्रशांत नट को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत नट ने इंस्पेक्टर की हत्या करने की बात पुलिस की पूछताछ में कबूली कर ली है। उधर, एसएसपी ने यह भी बताया कि हिंसा में घिरने पर इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो सुमित को लगी थी। साथ ही बताया कि कलुआ ने इंस्पेक्टर के सिर में कुल्हाड़ी मारी थी, कलुआ अभी फरार है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पौने पांच बजे प्रशांत नट निवासी ग्राम चिंगरावठी को बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। प्रशांत नट नोएडा जाने की फिराक में था। एसएसपी ने बताया कि प्रशांत नट ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या उन्हीं की पिस्टल से उसने की थी। हालांकि पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है। प्रशांत नट के साथ चिंगरावठी का राहुल, डेविड, जौनी, लौकेंद्र, कलुआ और हरवानपुर का राहुल भी था। इसमें कलुआ अभी फरार चल रहा है।

मिर्जापुर: अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों का भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि बहिष्कार कर रहे हैं। अब अनुप्रिया पटेल भी यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि गाजीपुर में होने वाली पीएम मोदी की सभा के लिए भी निमंत्रण मिला है लेकिन मंत्री और अपना दल (एस) के नेता नहीं जाएंगे। जब तक केंद्रीय नेतृत्व इस मसले का समाधान नहीं करता है तब तक हम किसी भी तरह से भाजपा का सहयोग नहीं करेगें।

भाजपा और अद(एस) के बीच बीते साढ़े चार वर्ष से चल रहे दोस्ताना संबंध में कुछ दिनों पहले खटास आई। पहली बार मंगलवार को भाजपा से गठजोड़ को लेकर काफी शालीनता से हमला करने वाले अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल बुधवार को उग्र हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख