ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

रावलपिंडी: रचिन रवींद्र के शतक और कप्तान टॉम लाथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही ग्रुप ए से गत चैंपियन पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों का सफर टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया है। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 236 रन बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है।

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बेहतर

भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप चरण में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी, जबकि न्यूजीलैंड ने भी इन दोनों टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत और न्यूजीलैंड के दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।

जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो ग्रुप ए से शीर्ष पर रहकर अंतिम चार में प्रवेश करेगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का गत चैंपियन होने के साथ ही मेजबान भी था, लेकिन उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा जिस कारण टीम का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। दिलचस्प बात यह है कि 19 फरवरी को इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई और छह दिन बाद ही मेजबान टीम का सफर खत्म हो गया।

कीवी टीम के लिए चौथी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई थी और टीम ने 72 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे रचिन ने लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। रचिन और लाथम ने न्यूजीलैंड को मुश्किल से उबारा और जीत की नींव रखी। रचिन ने वनडे विश्व कप 2023 में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भी शतक लगाने में सफल रहे। रचिन 105 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। वहीं, लाथम 76 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले छठे कीवी बल्लेबाज

रचिन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चमक बिखेरने में सफल रहे। वह इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं रचिन न्यूजीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में वह न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतक लगाया है। रचिन से पहले टॉम लाथम और विल यंग ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था।

न्यूजीलैंड की ओर से रचिन और लाथम के अलावा डेवोन कॉनवे ने 30 रन और केन विलियमसन ने पांच रन बनाए। वहीं, विल यंग खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स 28 गेंदों पर 21 रन और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।

शांतो की शानदार पारी

इससे पहले, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के अर्धशतक और जाकिर अली की 45 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 237 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन टीम की बल्लेबाजी खराब रही। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 118 रन पर पांच विकेट था। हालांकि, शांतो ने 110 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 77 रन बनाए जिससे बांग्लादेश संभलने में सफल रहा।

पिछले मैच की तरह बांग्लादेश के बल्लेबाज इस मैच में भी नहीं चले, लेकिन शांतो और जाकिर ने कुछ अच्छी पारियां खेली जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। बांग्लादेश के लिए तंजिद हसन ने 24, रिशाद हुसैन ने 26, मेहदी हसन मिराज ने 13, तस्कीन अहमद ने 10, तौहीद ह्रदोय ने 7, महमूदुल्लाह ने 4 और मुशफिकुर रहीम ने 2 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा विलियम ओ रुर्के ने दो विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी और काइल जैमिसन को एक-एक विकेट मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख