ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

बलिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगातार हमले कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी पर भगवान को बांटने का आरोप लगाया है। राजभर ने रसडा स्थित अपने आवास पर मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ''भाजपा को जब इंसान को अगड़े-पिछड़े, हिन्दू-मुसलमान में बांटकर राजनीति में सफलता नहीं मिली तो उसने अब भगवान को बांटने की कवायद शुरू कर दी है।

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा बताये कि भगवान शंकर, विष्णु और राम किस जाति के हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान को दलित बताते हैं। भाजपा धरती पर अवतार लेने वाले 26 अन्य देवी-देवताओं की भी जाति बता दें। भगवान शंकर, विष्णु व राम किस जाति के हैं। राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा हनुमान की जाति के मुद्दे पर विवाद खड़ा कर जनता का ध्यान बुनियादी समस्याओं से हटाने का प्रयत्न कर रही है। उन्होंने भाजपा पर सुभासपा को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप भी लगाया।

नई दिल्ली: बसपा अध्यक्ष मायावती ने नोएडा में सार्वजनिक पार्क में जुमे की नमाज पर रोक लगाने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है। मायवती ने दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-58 स्थित प्राधिकरण के सार्वजनिक पार्क में बगैर सरकारी अनुमति के जुमा की साप्ताहिक नमाज पढ़ने पर पाबन्दी लगाने तथा ऐसा होने पर वहां की निजी कम्पनियों पर कार्रवाई करने के नये सरकारी फरमान को अनुचित व एकतरफा कार्रवाई बयाया है।

मायावती ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार की सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों पर पाबन्दी लगाने की कोई नीति है तो वह सभी धर्मों के लोगों पर एक समान तौर पर तथा पूरे प्रदेश के हर जिले में व हर जगह सख्ती से बिना किसी भेदभाव के क्यों नहीं लागू की जा रही है? उस स्थल पर अगर फरवरी सन् 2013 से ही जुमे की नमाज लगातार हो रही है तो अब चुनाव के समय उसपर पाबन्दी लगाने का क्या मतलब है? यह कार्यवाही पहले ही क्यों नहीं की गयी तथा अब लोकसभा आमचुनाव से पहले इस प्रकार की कार्रवाई क्यों की जा रही है?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संघीय मोर्चे के लिए विपक्षी दलों को लामबंद करने में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख केसीआर को बधाई दी है। अखिलेश ने कहा कि, 'मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री को इस दिशा में काम करने के लिए बधाई देता हूं। वह एक संघीय मोर्चा तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं। मैं उनसे मुलाकात करने हैदराबाद जाऊंगा। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा को देश से हटाने का भी संकल्प दोहराया। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों का संकल्प है कि भाजपा देश से हटे। उसके लिए जो समाजवादी पार्टी को काम करना है, वो करेगी। पहली प्राथमिकता है कि भाजपा हटे।

अखिलेश ने महागठबंधन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश में महागठबंधन हो, किस रूप में सभी दल एक साथ आए, इसका प्रयास पिछले कई महीनों से लगातार चल रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर जी इस प्रयास में काम कर रहे हैं। मेरी उनसे बात हुई है। मुझे 25 या 26 को उनसे मिलना था, लेकिन मैं दोबारा उनसे मिलने का समय मांगूंगा और मैं खुद उनसे मिलने हैदराबाद जाऊंगा।

लखनऊ: यूपी के संभल ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा नेता एक दिव्यांग के मुंह में डंडा घुसेड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। भाजपा नेता ऐसा एक बार नहीं, बल्कि बार-बार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित दिव्यांग बार-बार अखिलेश यादव को वोट देने की बात कर रहा था, जिससे भाजपा नेता का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। हैरान करने वाली बात है कि ये सब एसडीएम के दफ्तर के बाहर हो रहा था। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिव्यांग नशे में था और वो पीएम और सीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था...वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं भाजपा का कहना है कि अगर आरोपी उनकी पारटी से जुड़ा है तो उस पर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता का नाम मोहम्‍मद मियां है और उनका दावा है कि दिव्यांग युवक पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख