लखनऊ: फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति और राष्ट्रीय शूटर जितेंद्र सिंह रंधावा उर्फ ज्योति रंधावा दुधवा टाइगर रिजर्व के अंदर अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रंधावा के पास से एक कार, कुछ हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। अभी मामले की जांच जारी है। सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से चर्चा में आई अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति ज्योति सिंह रंधावा को दुधवा टाइगर रिजर्व की मोतीपुर रेंज में गिरफ्तार किया गया है।
टाइगर रिजर्व के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि ज्योति सिंह रंधावा अंतरराष्ट्रीय गोल्फर और राष्ट्रीय शूटर है। जंगल के अंदर उनको अवैध रूप से घुसकर शिकार करने के आरोप में पकड़ा गया है । उनके पास से कुछ खाले भी बरामद हुई हैं। एफडी रमेश पांडे ने बताया कि पकड़े गये रंधावा के पास से उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ, जिससे उनकी पहचान हो सकी। रंधावा हरियाणा के नंबर की गाड़ी से जंगल के अंदर घुसे थे।
रमेश पांडे ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जिस जगह रंधावा की गिरफ्तारी हुई है, वह दुधवा टाइगर रिजर्व का कर्तनिया घाट वन्य जीव विहार का क्षेत्र है। डीएफओ कर्तनिया घाट और उनकी टीम इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर रंधावा जंगल के अंदर बिना अनुमति कैसे घुसे।