ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को यह समझ लेना चाहिए कि हनुमान जी को ज्यादा न छेड़े। उनकी पूंछ के वार से तीन प्रदेश तो चले गए हैं, अब भाजपा की लंका में आग लगने वाली है। लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन (अ) द्वारा आयोजित किसान एकता सम्मेलन में भाग लेने आये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि नसीरुद्दीन शाह हिन्दुस्तान के नागरिक होने के साथ पिता भी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बुलन्दशहर में इंस्पेक्टर के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगरा में दलित छात्रा को जला कर मारने वाले भी नहीं पकड़े गए। नसीरुद्दीन शाह ने जो कहा है उस पर सभी को गौर करने की जरूरत है। इस देश में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है। नसीरुद्दीन शाह ने अपने बच्चों को हिंदू या मुसलमान धर्म नहीं बताया है, इंसानियत बताई है। उनके कहे पर सोचने की जरूरत है।

लखनऊ: केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरह करने की अपील की और कहा कि जब सबरीमला और समलैंगिकता के मामले में न्यायालय जल्द निर्णय दे सकता है, तो अयोध्या मामले पर क्यों नहीं। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लखनऊ में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर उच्चतम न्यायालय से अपील करते हैं कि राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरह हो।

उन्होंने कहा कि जब सबरीमला और समलैंगिकता के मामले में न्यायालय जल्द निर्णय दे सकता है तो राम जन्मभूमि मामला 70 साल से क्यों अटका है। प्रसाद ने कहा कि हम बाबर की इबादत क्यों करें। बाबर की इबादत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा कि इसमें राम चंद्र जी, कृष्ण जी और अकबर का भी जिक्र है, लेकिन बाबर का जिक्र नहीं है। यदि हिन्दुस्तान में इस तरह की बातें कर दो तो अलग तरह का बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की मांग के स्वर फिर तेज होने के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे गैरजरूरी बताते हुए रविवार को कहा कि आबादी कोई बोझ नहीं बल्कि एक लाभांश है और उसका सही इस्तेमाल किया जाना चाहिये। गृह मंत्री ने 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोग यह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा किये बगैर इसका विकास नहीं हो सकता। कल को कोई यह भी कहना शुरू करेगा कि आबादी के लिहाज से चीन के बाद भारत सबसे बड़ा देश है और यह मुल्क भी तब तक विकसित नहीं हो सकता, जब तक इसके टुकड़े ना किये जाएं।

आबादी एक डेमोग्रैफिक डिविडेंट

उन्होंने कहा ''जनसंख्या को कभी बोझ नहीं माना जाना चाहिये। यह एक डेमोग्रैफिक डिविडेंट (जनसांख्यिकीय लाभांश) है। जनसंख्या हमारी श्रमशक्ति है। इसका उपयोग कैसे किया जाए और हम देश के विकास में उसका अधिकतम योगदान कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं, इसकी तकनीक खोजने की जरूरत है। अनावश्यक परेशान होने की जरूरत नहीं है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही ऐसी पार्टी है जिसने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये कटिबद्धता जाहिर की है जबकि अन्य पार्टियां आस्था से जुड़े इस मसले पर सिर्फ भ्रम फैला रही है। लखनऊ के स्मृति उपवन में रविवार को युवा कुंभ के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुये सीएम योगी ने कहा हम उस दल से ताल्लुक रखते है जो कभी ना कभी राम मंदिर का निर्माण करायेगा। अन्य दलों ने तो जनेऊ और गोत्र की बात कर लोगों को भ्रमित कर रखा है।

उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि वे राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जा रहे आंदोलन से जुड़ेंगे और उसमें अपनी हिस्सेदारी तय करेंगे। विपक्ष पर हमला बोलते हुये योगी ने कहा कुछ लोग अब जनेऊ और गोत्र की बात करने लगे है लेकिन उन लोगों ने कभी राम और कृष्ण के अस्तित्व पर विश्वास नही किया। समारोह के दौरान कुछ युवाओं ने नारे लगाये “ जो मंदिर बनायेगा, वोट उसी को जायेगा” और राज तिलक की करो तैयारी,आ रहे है भगवाधारी।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख