ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

मेरठ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी सोमवार को मेरठ आए। उन्होंने दारुल कजा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जामिया मदनिया हापुड़ रोड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अयोध्या मामले में कोर्ट का जो फैसला होगा, वह सभी को मंजूर होगा। दारुल कजा को अदालतों का मददगार ईदारा बताया और कहा कि अदालतों से मुकदमों के बोझ को कम करता है।

सोमवार सुबह मदरसा जामिया मदनिया पहुंचकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने दारुल कजा का जायजा लिया। शहर की दारुल कजा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मेरठ के मुफ्ती हस्सान कासमी ने रिपोर्ट पेश की। इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना कारी शफीकुररहमान कासमी, कारी अफ्फान कासमी, मुफ्ती आशिक सिद्दीकी काजी फुलत, मौलाना अली रजा, मौलाना आजिम नदवी मौजूद रहे।

साहिबाबाद: साहिबाबाद की गिरधर एंक्लेव कॉलोनी के एक मकान में कानून के छात्र की हत्या कर शव जमीन में 6 फुट नीचे दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक 9 अक्टूबर से लापता था। सोमवार सुबह जमीन खोदकर शव को क्षत-विक्षत अवस्था में बाहर निकाला गया। हत्या का आरोप मृतक के पूर्व मकान मालिक पर है। आरोपी परिवार समेत घर से फरार है।

बलिया के रहने वाले नरेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह जीटी रोड स्थित आईएमई कालेज में एलएलबी चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पंकज ने कॉलेज के पास बनी गिरधर एंक्लेव कालोनी में ही किराये पर कमरा लेने के साथ फ्रेंड के नाम से एक साइबर कैफे चला रखा था और करीब 20 बच्चों को ट्यूशन भी दे रहा था। मृतक के पिता नरेंद्र सिंह के मुताबिक 9 अक्टूबर की सुबह से पंकज का फोन नहीं लग रहा था। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। इस मामले में 12 अक्टूबर को युवक की गुमशुदगी साहिबाबाद थाने में दर्ज की गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किसानों से अपील की है कि वह फसल काटने के बाद उसके अपशिष्ट (पराली) को खेत में न जलाएं। सीएम योगी ने कहा पराली जलाने से भूसे के रूप में आप न केवल बेजुबान जानवरों का हक मारते हैं, बल्कि पराली के साथ ही मिट्टी में मौजूद करोड़ों की संख्या में मित्र बैक्टीरिया और फंफूद जल जाते हैं। इस तरह से इससे पर्यावरण और खेत की उर्वरा शक्ति को स्थाई क्षति पहुंचती है। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभागों से किसानों को इस बाबत जागरुक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों में उस तकनीक को लोकप्रिय करें, जिससे पराली जलाने की जगह आसानी से उसको जैविक खाद में बदला जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आज यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारत की परंपरा रही है। लिहाजा हम ही इसका नेतृत्व भी कर सकते हैं। प्रकृति का जरूरत से अधिक दोहन होने पर हम खुद प्रकृति के कोप के शिकार हो जाएंगे। हाल के वर्षों में यह हुआ है। यही वजह है कि पर्यावरण प्रदूषण गंभीर वैश्विक समस्या बनकर उभरा है।

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में एक नया मोड़ आ गया है। केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के रडार पर अब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो नेता आ गए हैं। माना जा रहा है कि दोनों नेता वसूली मामले के तीन आरोपियों में से एक संजय सिंह के साथ करीबी संपर्क में रहे हैं।

एसआईटी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में विक्रम के जरिए पता चला था। विक्रम मामले का एक अन्य आरोपी है। कथित रूप से उन्होंने संजय से वीडियो रिकॉर्डिंग हासिल करने और संभवत: अपना राजनीतिक हित साधने के लिए इसका उपयोग करने की कोशिश की थी। वे यहां तक कि वीडियो हासिल करने के लिए रुपये भी देना चाहते थे। एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि ये नेता आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में थे और हम उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं। दोनों नेता 30 अगस्त को राजस्थान के दौसा जिले में बालाजी मंदिर के पास उसी होटल में उपस्थित थे, जहां चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने के एक सप्ताह बाद लापता छात्रा बरामद हुई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख