ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

रामपुर: हाथ में चाकू लेकर थाने पहुंची युवती प्रेमी के साथ निकाह कराने की जिद पर अड़ गई। कहा कि शादी कराओ नहीं तो नस काटकर जान दे दूंगी। आनन-फानन में पुलिस ने दोनों पक्ष के जिम्मेदार लोगों को थाने बुलाया। समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को निकाह के लिए तैयार किया। सीओ की मौजूदगी में रात में लगभग एक बजे दोनों का निकाह करा दिया गया। नगर के मोहल्ला भबबलपुरी निवासी राबिया का अपने ही पड़ोस के कारी मुकिमुर रहमान से लगभग दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी तो वह इसका एतराज करने लगे थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई।

युवती शनिवार की शाम सात बजे हाथ में चाकू लिए कोतवाली पहुंची और कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों से बोली कि मेरा निकाह मेरे प्रेमी से करा दिया जाय नहीं तो वह अपने हाथ की नस को काट कर जान दे देगी। यह सुनकर पुलिसकर्मी हरकत में आए और महिला पुलिस ने चाकू छीनकर युवती को थाने में बैठा लिया। पुलिस ने कारी मुकिमुर रहमान को भी थाने बुला लिया।

युवक ने राबिया से प्रेम संबंध को स्वीकार कर लिया और शादी करने को हामी भर ली। इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी कोतवाली बुला लिया। रात में 12 बजे तक थाने में दोनों परिवारों और मुअज्जिज लोगों को पंचायत चली। इसके बाद युवती के परिवार वाले भी शादी को मान गए। लिखित रूप में समझौता होने के बाद मौलवी खालिक ने थाने के सामने वाली मस्जिद में निकाह करा दिया। कोतवाली निरीक्षक दुर्गा सिंह ने बताया कि युवती कोतवाली आई थी और प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी थी। दोनों के परिजनों की सहमति से निकाह हो गया।

अलग बिरादरी होने के नाते परिवार वाले कर रहे थे विरोध

राबिया बंजारा बिरादरी की और कारी मुकिमुर रहमान बालबर नाई समाज का था, इसलिए दोनों पक्षों के लोग इस शादी का विरोध कर रहे थे। उधर युवती के परिजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और शादी की जिद पर अड़ी रही। युवक के हामी भरने के बाद पुलिस और मुअज्जिज लोगों ने दोनों परिवारों को समझाया तो वह भी तैयार हो गए। इस दौरान थाने के बाहर तमाम भीड़ जुटी गई। पुलिस को कई बार भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख