ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने और उसके बाद उससे बलात्कार करने के आरोप में रविवार को एक मूक- बधिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 11 अक्टूबर को खेत में एक महिला का शव बरामद होने के मामले में गंगाराम नामक मूक- बधिर शख्स को गिरफ्तार किया गया। विशेषज्ञों की मदद से लिये गये बयान में उसने अपना गुनाह कबूल किया है।

उन्होंने बताया कि गत 11 अक्टूबर को हैदराबाद थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव में एक महिला का अर्द्धनग्न शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान उसकी गला दबाकर हत्या करने और दुराचार किये जाने की बात सामने आयी थी। मामले की जांच के लिये एक टीम गठित की गयी थी। पूनम ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वारदात की शिकार हुई महिला जब बैंक से धन निकालकर खेत के पास से गुजर रही थी, उस वक्त गंगाराम वहां काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि चूंकि आरोपी मूक- बधिर है, इसलिये उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। इसी वजह से विशेषज्ञों की मदद ली गयी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गंगाराम ने संकेतों में बताया कि उसने उस महिला को अकेली पाकर उस पर हमला किया था और साड़ी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी। उसने महिला के शव को अपनी हवस मिटाने के लिये इस्तेमाल करने की बात भी कबूल की। उन्होंने बताया कि इस मामले में गंगाराम पर हत्या के साथ बलात्कार और सबूत छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख