ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

लखनऊ: राजधानी में हजरतगंज के सिकन्दरबाग से उबर बाइक टैक्सी से न्यू हैदराबाद स्थित कार्यालय जा रही 23 वर्षीय अमेरिकी युवती से चालक ने रास्ते में छेड़छाड़ की। युवती के टोकने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसे सुंदर बताते हुए 'आई लव यू' बोल दिया। ट्रैफिक जाम के चलते रफ्तार कम होते ही युवती उसकी बाइक से उतर गई और कार्यालय के साथियों को घटना की सूचना दी। विदेशी युवती से छेड़छाड़ की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर राधा रमण सिंह ने बताया कि अमेरिका निवासी युवती करीब तीन महीने से हजरतगंज के राणा प्रताप मार्ग स्थित एक बिल्डिंग में किराये पर रह रही है। वह महानगर के न्यू हैदराबाद स्थित मेधा लर्निंग फाउंडेशन में शिक्षिका है। युवती के मुताबिक हाल ही में उसने पॉलीटेक्निक में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया था। बुधवार सुबह 10:30 बजे उसने कार्यालय जाने के लिए उबर बाइक टैक्सी बुक कराई। कुछ देर बाद उबर बाइक टैक्सी के चालक विजय कुमार ने उसे फोन किया और सहारागंज रोड पर वन-वे होने की बात कहते हुए उसे सिकन्दर बाग चौराहे पर बुलाया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी कालेज व विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध को लेकर उच्च शिक्षा के निदेशक द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अनुसार कालेजों में पूरी तरह मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। बता दें कि ये प्रतिबंध छात्रों के साथ साथ शिक्षकों पर भी लगाया गया है।

उच्च शिक्षा के निदेशक ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढाई के अच्छे वातावरण का हवाला देते हुए ये सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया कि देखा जाता है कि छात्र व शिक्षक पढ़ाई की जगह स्मार्ट फोन पर अपनी कीमती समय खराब करते हैं। बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मीटिंग के अलावा सभी आधिकारिक बैठकों में पहले ही मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

सिद्धार्थनगर: अयोध्या रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो गई। अब सभी कोर्ट के फैसला का इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिवाली पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। एनआईए के अनुसार चार संदिग्ध आतंकियों को नेपाल सीमा के पास गोरखपुर में देखा गया है। इसके बाद से सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगती 68 किमी की सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में कुछ आतंकी घुस आए हैं। इससे राज्य सरकार ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा कर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसे हैं। ये सभी शिफ्ट डिजायर कार में सवार हैं। जो बातचीत सुरक्षा एजेंसियों ने रिकॉर्ड की हैं उसमें कहा गया है कि कुछ संदिग्ध कश्मीर से दिल्ली पहुचेंगे। इसके कारण दिल्ली और यूपी सहित कई प्रदेशों में सुरक्षाबल विशेष चौकसी बरत रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आतंकियों के हुलिए भी सुरक्षा एजेंसियों के पास हैं। इसके आधार पर एजेंसियां इनकी धरपकड़ में जुट गई हैं।

लखनऊ: हिंदू महासभा के पूर्व नेता व हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या के सुराग जुटाने में पुलिस जोर-शोर से जुटी हुई है। परिजनों और लोगों में इसे लेकर आक्रोश है। इस बीज रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर यूपी के डीजीपी और डीएम से बात की। राजनाथ सिंह ने इनसे फोन पर बात करते हुए उन्हें बिना देर किए आरोपियों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम में लखनऊ आईजी एस के भगत, एसपी क्राइम लखनऊ दिनेश पुरी और स्पेशल टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी पी के मिश्रा होंगे।

बेरहमी से की कमलेश तिवारी की हत्या

लखनऊ के खुर्शीदबाग क्षेत्र निवासी हिंदू महासभा के नेता रहे और वतर्मान में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की शुक्रवार दोपहर दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों संभवत: उनके परिचित थे और भगवा कपड़े पहने कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे थे। वे मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर लाए थे। उन्होंने पहले कमलेश की गर्दन पर गोली मारी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख