पटना (जनादेश ब्यूरो): आरजेडीने नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा, "...यह उनका(मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) अधिकार है और वे मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं लेकिन यह मुख्यमंत्री का अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार रहेगा। 2025 में एनडीए खत्म होने वाली है क्योंकि बिहार की जनता ऊब चुकी है।
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 10 सालों में डबल इंजन की सरकार है और अब मुख्यमंत्री बिहार चलाने के योग्य नहीं रह गए हैं। जनता से उनका(नीतीश कुमार) कोई संपर्क नहीं है, जनसंवाद नहीं है। उनकी विश्वसनीयता लगातार गिर रही है और छवि लगातार खराब होती जा रही है। अब बिहार की जनता भी 'खटारा' गाड़ी नहीं चलाना चाहती है बल्कि नई गाड़ी पर सवार होना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा क यह बिहार सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं था बल्कि यह बीजेपी के मंत्रिमंडल का विस्तार रहा है।
उन्होंने कहा, जेडीयू पार्टी को बीजेपी के लोग समाप्त करना चाहते हैं उसी दिशा में बड़े-बड़े जेडीयू नेताओं का केवल तन जेडीयू में है लेकिन उनका मन और दिमाग बीजेपी में है। हालांकि इनका सपना केवल सपना ही रह जाएगा। बिहार में चाहें जेडीयू हो, बीजेपी हो या एनडीए हो, यह लोग अगले 10 सालों तक वापस नहीं आएंगे।"