ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लखनऊ: हैदराबाद में बलात्कार के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड में शुक्रवार को मारे जाने पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है। शुक्रवार दोपहर उन्होंने एक ट्विट में कहा 'आख़िर क़ानून से भागने वाले... इंसाफ़ से कितनी दूर भागते। खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली ख़ुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने जहां ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों।'

गौरतलब है कि उन्नाव सामुहिक बलात्कार कांड की पीड़िता को ज़िंदा जलाने की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि सूबे की भाजपा सरकार बहन बेटियों को सुरक्षा देने में नाकामयाब रही है। लिहाजा मुख्यमंत्री योगी को अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा देना चाहिए।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचीं। वह यहां अपने प्रवास के दौरान संगठन की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगी। प्रियंका सुबह चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह माल एवेन्यू स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंची।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उनकी नई टीम की नियुक्ति के बाद यह प्रियंका का पहला दौरा है। लल्लू ने बताया कि संगठन की बैठकों के अलावा प्रियंका 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली ‘भारत बचाओ रैली’ की तैयारियों का जायजा भी लेंगी।

लखनऊ: हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उप्र पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सख्त कदम उठाने चाहियें लेकिन दुख की बात है कि पुलिस आरोपित लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुये है, उत्तर प्रदेश पुलिस को बदलना होगा।

मायावती ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का शासन है मेरा यहां की पुलिस से यह कहना है कि उनको हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये और सख्त कदम उठाने चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘दुख की बात यह है कि चाहे दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश ज्यादातर जो हमारे पुलिसकर्मी हैं आरोपित लोगो को सरकारी मेहमान बनाकर उनको रखे हुये है। मैं समझती हूं कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को खुद को बदलना होगा।‘‘

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक विभाजनकारी और असंवैधानिक है। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, 'केन्द्र सरकार द्वारा काफी जल्दबाजी में लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक पूरी तरह विभाजनकारी और असंवैधानिक विधेयक है अर्थात इसके जरिये धर्म के आधार पर नागरिकता देना तथा इस आधार पर नागरिकों में भेदभाव पैदा करना परमपूज्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी एवं धर्मनिरपेक्ष संविधान की मंशा एवं बुनियादी ढांचे के एकदम विरुद्ध कदम है।'

उन्होंने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी की तरह ही इस नागरिकता संशोधन विधेयक को देश पर जबर्दस्ती थोपने की बजाय केन्द्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिये और बेहतर विचार-विमर्श के लिए इसे संसदीय समिति के पास भेजना चाहिये ताकि यह विधेयक संवैधानिक रूप में देश की जनता के सामने आ सके। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक विभाजनकारी और असंवैधानिक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख