ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर पहुंचे। पीएम का विशेष विमान चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा तो सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा केंद्रीय मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। पीएम ने यहां नेशनल गंगा कांउसिल की पहली बैठक में नमामि गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचे और मां गंगा को नमन किया। इस दौरान सीढ़ियों पर प्रधानमंत्री का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यहां स्टीमर से गंगा नदी का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

गंगा में प्रदूषण रोकने को अभी बहुत कुछ करना बाकी: मोदी

सीएसए में हुई राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में गंगा के किनारों पर आर्थिक गतिविधियां विकसित करने के साथ ही प्रधानमंत्री का गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता पर भी जोर रहा।

लखनऊ: नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से चकेरी पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से सीएसए पहुंचे। इससे पहले चकेरी में उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। वहां से हेलीकाप्टर से पीएम ने गंगा का हवाई सर्वे कर सच्चाई परखी। सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम सीधे नेशनल गंगा काउंसिल की हो रही पहली बैठक में पहुंचे। नमामि गंगे पर आयोजित पहली बैठक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जा रहा है, पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह ट्विटर पर नमामि गंगे काउंसिल की कानपुर में आयोजित बैठक से पहले तंज किया। कहा, नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को सलाह भी दी कि प्रधानमंत्री जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री गंगा नदी की साफ सफाई से जुड़े आयामों की समीक्षा करेंगे। उनके नौका भ्रमण करने की भी संभावना है।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक बताया है। मायावाती ने आज एक ट्वीट में कहा, ''बसपा का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णतः विभाजनकारी व असंवैधानिक है। इसकी वजह से ही बसपा ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी पार्टी का यही स्टैण्ड रहेगा।''

गौरतलब है कि इस विवादित विधेयक को सोमवार को लोकसभा की मंजूरी मिल गई थी और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है।

वाराणसी: बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) से डॉ. फिरोज खान के इस्तीफे के साथ ही नियुक्ति के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन भी मंगलवार को खत्म हो गया। संकाय प्रमुख के प्रतिनिधि प्रो.कौशलेंद्र पांडेय ने छात्रों के सामने आकर आधिकारिक घोषणा की कि डॉ.फिरोज अब संकाय में नहीं पढ़ाएंगे। उन्होंने एसवीडीवी से इस्तीफा देकर कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन कर लिया है। प्रो.पांडेय ने आंदोलनकारी छात्रों से धरना खत्म करने की अपील की। इसके बाद छात्र खुशी जताते हुए वहां से हट गये।

डॉ. फिरोज को संकाय के साहित्य विभाग में पढ़ाने के लिए पांच नवंबर को साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति दी गयी थी। गैर हिन्दू होने के कारण छात्रों का एक समूह नियुक्ति के विरोध में सड़क पर उतर आया। साक्षात्कार स्थल होल्कर हाउस के बाहर धरना शुरू कर दिया। छात्र डॉ. फिरोज की नियुक्ति रद करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने तर्क दिया कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में डॉ. फिरोज की नियुक्ति महामना मालवीय की भावनाओं के विपरीत है। छात्रों ने लगातार 15 दिनों तक धरना दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख