ताज़ा खबरें
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने हैदराबाद और फिर उन्नाव दुष्कर्म कांड की भयावह घटनाओं के बाद दुष्कर्म पीड़िताओं को जल्द न्याय दिलाने के लिए 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इन फास्ट ट्रैक अदालतों में दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई होगी। इसके अंतर्गत  144 नई अदालतें केवल रेप मामले की सुनवाई करेगा जबकि 74 अदालतें पॉस्को एक्ट वाले केस सुनेगी। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बताया कि प्रदेश में 42389 पोस्को और 25749 बलात्कार के मामले अभी पेंडिंग है। जिसके चलते यूपी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

उन्नाव: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले में पहली कार्रवाई सामने आई है। गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले में आखिरकार एसपी विक्रांत वीर ने रविवार की देर शाम बिहार इंस्पेक्टर पर कार्रवाई कर दी है। एसपी ने बिहार थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी समेत दो दरोगाओं व चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पीड़िता का गैंगरेप किया गया था और उसे आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी ने सर्विलांस व स्वॉट टीम प्रभारी विकास पांडेय को बिहार थाने की कमान सौंपी है।

उधर, अनावरण एवं विवेचना शाखा में तैनात निरीक्षक राजेंद्र सिंह को सर्विलांस व स्वॉट टीम का प्रभारी बनाया है। जबकि हलका इंचार्ज अरविन्द सिंह रघुवंशी, एसआई श्रीराम तिवारी व बीट आरक्षी पंकज यादव, मनोज और संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर, कार्रवाई के बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है। बता दें कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।

बिजनौर: शहर के बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 9वीं की छात्रा के साथ चाचा के दोस्त ने दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को बदहवासी की हालत में रिक्शा में बैठा कर घर भेज दिया। दुष्कर्म से पहले छात्रा के चाचा ने उसे अपने दोस्त की बाइक पर बैठाकर भेजा था। पुलिस ने चाचा के खिलाफ षड्यंत्र रचने और उसके दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। बिजनौर शहर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी शहर के एक बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है। छात्रा की कक्षा कॉलेज की दूसरी शिफ्ट में चलती है। शनिवार दोपहर 12:00 बजे वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी।

एफआईआर के मुताबिक घर से पैदल निकलकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसका चाचा वहां खड़ा मिला। उसने यह कहते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया कि मैं स्कूल छोड़ दूंगा। छात्रा अपने चाचा के साथ कॉलेज के लिए बाइक पर बैठकर चल दी। नगर पालिका तिराहे पर छात्रा के चाचा का दोस्त खड़ा मिला।

उन्नाव: बढ़ रहे अपराधों की वजह से यूपी का उन्नाव जिला चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्नाव पुलिस के दामन में नाकामी के दाग कई बार लग चुके हैं। एक बार फिर उन्नाव पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद बिहार थानाक्षेत्र के गांव में पहुंचे नेताओं व अधिकारियों के सामने शनिवार को एक और महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने पत्रकारों के सामने आकर बताया कि उसके साथ भी कुछ समय पूर्व छेड़खानी की घटना हुई थी। कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इस पर वह अपनी शिकायत लेकर पहले बिहार थाने गई। न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक के पास भी गई थी लेकिन उसकी अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। महिला का कहना था कि उसे थाने से हर बार भगा दिया गया और कहा गया कि जब दुष्कर्म हो जाए तब आना।

बताते चले कि उन्नाव जिले के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार सुबह पांच युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार रात पीड़िता की मौत हो गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को पीड़िता को दफनाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख