लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है। बदमाशों ने वजीरगंज थाना क्षेत्र में गुटखा व्यापारी को दिन-दहाड़े गोलियां मारकर रूपये लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को दो गोलियां मारीं।
45 वर्षीय व्यापारी राजीव मिश्र के हाथ और पैर में गोलियां लगीं। वहीं घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं डॉक्टरों ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।