ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा
तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद टनल से एक व्यक्ति का शव मिला
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, चार विकेट से न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 1113 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने में चिह्नित हुए अराजक तत्वों को भी नोटिस दी जा रही है। नियमों के तहत उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी। गृह विभाग के अनुसार प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जन-जीवन सामान्य हो गया है।

सीएए के विरोध में 10 दिसंबर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में विधि विरुद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाओं के संबंध में कुल 327 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में अब तक 1113 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। साथ ही 5558 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने 35 अवैध असलहे, 69 जिंदा कारतूस और 647 कारतूस के खोखे बरामद किए। हिंसक प्रदर्शनों के दौरान प्रदेश में कुल 18 लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा पर बुधवार को चिंता जताई। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह लोगों ने हिंसा की, संपत्ति को नष्ट किया वो अपने घर में बैठकर सोचें कि क्या ये सही था? उन्हें इसके लिए आत्मचिंतन करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी संपत्ति को तोड़ने वालों को मैं कहना चाहूंगा कि बेहतर सड़क, बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम, उत्तम सीवर लाइन नागरिकों का हक है, तो इसे सुरक्षित रखना और साफ-सुथरा रखना भी तो उनका कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि आज अटल सिद्धि की इस धरती से मैं यूपी के युवा साथियों को, यहां के हर नागरिक को एक और आग्रह करने आया हूं। आजादी के बाद के वर्षों में हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है, लेकिन अब हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे।

लखनऊ: हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल 13 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी। जिसे सीजेएम मीरा गोठलवाल ने मंजूर करते हुए 4 जनवरी की तारीख दी है।

चार्जशीट में अशफाक हुसैन, मोइनुद्दीन, पठान रशीद, फैजान मेम्बर, मोहसिन सलीम शेख, सैय्यद आसिफ अली, कैफी अली, मो. नावेद, रईस अहमद, मो. आसिफ रजा, मो. कामरान अशरफ, युसूफ खान और मो. जाफर को आरोपी बनाया गया है। इसके खिलाफ एसआईटी ने हत्या, आपराधिक साजिश रचने, साक्ष्य छिपाने, हत्यारोपियों को संरक्षण देने, जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के आरोप तय किए हैं। 18 अक्टूबर को खुर्शेदबाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के कार्यलय में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। कमलेश की पत्नी किरण तिवारी ने नाका कोतवाली में हत्या का केस दर्ज कराया था।

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को 2 नाबालिग छात्रों को जिलाधिकारी के नाम पर छुट्टी को लेकर गलत पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया। दरअसल, दोनों नाबालिग छात्रों ने जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा जारी किए गए आवेदन पत्र के ट्वीट को एडिट करके उसे दोबारा ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि सोमवार और मंगलवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद दोनों छात्रों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करने के बाद जुवेनाइल होम भेज दिया गया।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब कुछ छात्र नोएडा जिलाधिकारी के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इनमें से कई छात्र अपने कान पकड़ कर और अन्य हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हुए नजर आए। ये सभी बच्चे उन दोनों छात्रों से हुई गलती के लिए पुलिस से माफी मांगते हुए दिख रहे हैं। पुलिस जब बच्चों को जगह खाली करने के लिए कह रही थी तभी एक बच्चे ने कहा, 'वो उन्हें कहीं ले गए। हमें नहीं पता कि वो कहां हैं।' इसी दौरान एक पुलिसवाले ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि यह सब कानून के मुताबिक ही किया जा रहा है। तभी एक लड़की ने अपने कान पकड़ कर कहा, 'सॉरी सर, प्लीज सर... हम बच्चें हैं और हमें ज्यादा जानकारी नहीं है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख