ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

रायपुर: सुरक्षा बलों ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 63 पर माओवादियों द्वारा 8 साल पहले लगाया गया 40 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली की निशानदेही पर जिले के कोडेनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास्तानार घाटी से बड़े स्टील कंटेनर में पैक किया गया आईईडी बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी संगठन के सदस्य रमेश ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बास्तानार चौक से गीदम के तरफ करीब डेढ किलोमीटर की दूरी पर एक शक्तिशाली बारूदी सुरंग बिछाई गई थी। एपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की टीम ने बम निष्क्रिय दस्ते (बीडीएस) के साथ मिलकर विस्फोटक बरामद किया। एपी ने इस बरामदगी को ‘‘बड़ी सफलता’’ बताते हुए कहा, ‘‘आईईडी वर्ष 2008 में उस समय लगाया गया था जब सड़क एक लेन की और कच्ची थी। इस बरामदगी के बाद बड़ी घटना टल गई क्यांेकि यह सक्रिय विस्फोटक था।’’ उन्होंने कहा कि बीडीएस ने इसे तुरंत निष्क्रिय कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख