ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

श्रीनगर: सेना ने गुरुवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में चार आतंकियों को मारकर उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। तंगधार में हुए इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। बीते तीन दिनों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की ऐसी कोशिश को दूसरी बार नाकाम किया है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सेना ने आज सुबह नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। इसमें चार आतंकी मारे गए हैं और ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया। बता दें कि मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी। दो दिन के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया था और एक जवान शहीद हो गया था। इस ऑपरेशन में चार अन्य जवान भी घायल हो गए थे।

श्रीनगर: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की कोशिश के दौरान नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों के एक समूह के साथ सेना की मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया जबकि एक जवान भी मारा गया है। मुठभेड़ अभी जारी है। सेना के एक अधिकारी ने आज बताया कि कल शुरू हुई मुठभेड़ में पांच सैनिक घायल हुये। बाद में एक घायल जवान की मौत हो गयी। अभियान के दौरान एक आतंकवादी भी मारा गया। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब घुसपैठियों ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया और सेना के साथ उनका सामना हो गया।

जम्मू: मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा एक प्राचीन मंदिर को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने के बाद से शहर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जम्मू के रूप नगर में स्थित प्राचीन मंदिर को कल नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके बाद शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘सुरक्षात्मक उपाय के तहत, हमने स्थिति के सामान्य होने तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है।’’ सिंह ने कहा कि शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कल रात से ही स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं और स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि यदि स्थिति सामान्य रहती है तो शाम के समय मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का निलंबन हटा दिया जाएगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है। मंदिर को अपवित्र किए जाने की खबर शहर में फैलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कल रात तीन वाहनों को आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव किया था। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर मंदिर को नुकसान पहुंचाया है।

जम्‍मू: मंगलवार शाम को जम्‍मू में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ और भीड़ ने बसों में आग लगा दी और पुलिस पर पत्‍थर फेंके। शहर के जानीपुर इलाके में कई मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया और अनेक दुकानों में आग लगा दी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्‍टेशन के भीतर खड़े दो वाहनों को आग दी। दरअसल एक धार्मिक स्‍थल को एक व्‍यक्ति द्वारा कथित रूप से दूषित करने के चलते लोग भड़क गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक उस व्‍यक्ति की मानसिक दशा ठीक नहीं है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी घटनास्‍थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख