ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

जम्मू: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर छापा मारकर गोला बारूद और हथियार बरामद किए। सेना के सू्त्रों ने बताया कि इस ठिकाने का समय रहते पता चल जाने से इस क्षेत्र में आतंकवादी वारदात का खतरा टल गया है। सेना से जुड़े सूत्र ने बताया, "विशेष जानकारी के आधार पर की गई इस छापेमारी में सेना के साथ कालाकोट की राज्य पुलिस भी शामिल थी। हमने लाल वन नाम के इस क्षेत्र से काफी गोला-बारूद और हथियार बरामद किया।" उन्होंने कहा, "इस तलाशी अभियान के दौरान दो पिस्टल, तीन रेडियो सेट, दो एंटीपर्सनल माइन्स, एक-47 की 20 राउंड गोलियां, पिस्टल की 3 राउंड गोलियां, दो हैंड ग्रेनेड, एक एके-47 की मैगजीन और युद्ध संबधी अन्य सामान बरामद किए गए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख