ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

श्रीनगर: अलगाववादियों और आतंकवादी समूहों के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के बहिष्कार के आह्वानों को नजरअंदाज करते हुए करीब 34 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और सात अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस बार मतदान करने वालों की संख्या पिछले विधानसभा चुनावों से पांच प्रतिशत कम है। मतदान स्पष्ट रूप से रमजान के पवित्र माह के कारण बुधवार को सुबह धीमी गति से शुरू हुआ और धीरे-धीरे इसमें तेजी आई। इस उपचुनाव के लिए कुल 34 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का इस वर्ष 07 जनवरी को निधन हो जाने के कारण यहां उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) शांतमनु ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ। इस दौरान 4229 प्रवासी मतदाताओं समेत कुल 84,067 मतदाताओं में से 28,446 मतदाताओं ने मतदान किया। सीईओ ने बताया कि 42,840 पुरूष मतदाताओं और 41,227 महिला मतदाताओं में से 15,384 पुरुष और 13,062 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 638 विस्थापित मतदाताओं ने मतदान किया।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार उन युवाओं को क्षमादान देने पर सक्रियता से विचार कर रही है, जिन पर राज्य में अशांति के लिए मामला दर्ज किया गया है। लेकिन उन्हें तभी क्षमादान दिया जाएगा, जब वे हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक होंगे। राज्य सरकार उन युवाओं को माफ करने के लिए तैयार है, जिन पर राज्य में पथराव के मामले दर्ज किए गए हैं, बशर्ते वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन जीने को तैयार हों। राज्य के कानून मंत्री अब्दुल हक खान ने विधान परिषद में कहा, 'हम उन युवाओं को माफ करने की योजना पर सक्रियता के साथ विचार कर रहे हैं जो गंभीर अपराध में शामिल नहीं हैं। हम उनका भविष्य बर्बाद नहीं करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे।' गंभीर अपराधों के आरोपियों के लिए नहीं ऐसा कोई प्रावधान वह पीडीपी के एक विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने हालांकि कहा कि यह क्षमादान उन युवाओं के लिए नहीं होगा जिन पर गंभीर अपराध के मामले हैं और जो आदतन अपराध करते रहे हैं।

श्रीनगर: अनंतनाग से विधायक के तौर पर विधानसभा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहीं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मतदाताओं से उन्हें एक मजबूत एवं निर्णायक जनादेश देने का अनुरोध किया ताकि वह इस राज्य को राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के दलदल से बाहर निकालने के प्रयास जारी रख सकें। अनंतनाग में 22 जून को विधानसभा उपचुनाव होना है। अनंतनाग में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के योगदान की याद दिलाई जो इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। महबूबा ने कहा कि वह विकास एवं प्रगति के उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यह जनादेश मांग रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी पीडीपी अकेली भरोसेमंद पार्टी है। क्या आप महज एक बदली हुई सरकार ही नहीं, बल्कि दिशा में भी बदलाव चाहते हैं। क्या आप महज राजनीति ही नहीं, बल्कि नई प्राथमिकताएं चाहते हैं।’ इस साल अप्रैल से पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहीं महबूबा ने कहा कि न केवल अच्छा राजकाज सुनिश्चित करने, बल्कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षित, टिकाऊ और नियोजित ढांचे का पुनर्निर्माण करने की चुनौतियों को पूरा करने के लिए अगले पांच साल अहम हैं।

श्रीनगर: कमरा साफ करने से इंकार करने पर राजबाग में हॉस्टल की वार्डन ने सरकारी स्कूल की 16 लड़कियों की पिटाई कर दी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'गुज्जर और बकरवाल समुदाय की छात्राओं से उनकी वार्डन ने कमरा साफ नहीं करने पर दुर्व्यवहार किया। मारपीट में लड़कियां घायल हो गईं और उनमें से दो की बांह चोटिल हो गई।' अधिकारी ने बताया, 'वार्डन ने 16 लड़कियों की पिटाई की और उन्हें घायल कर दिया। जरूरी उपचार के बाद उन सबको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।' उन्होंने बताया कि संबंधित प्रशासन ने वार्डन को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना का गहरा संज्ञान लेते हुए स्कूली शिक्षा निदेशक (कश्मीर) शाह फैसल ने वार्डन को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वह मुख्य शिक्षा कार्यालय से जुड़ी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख