ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा नीत सरकार को आज (मंगलवार) उस वक्त शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब भाजपा के एक विधायक ने यह कहकर विधानसभा से वाकआउट किया कि दिन की कार्यवाही में सूचीबद्ध उनके सवाल का जवाब नहीं दिया गया। मुफ्ती सईद सरकार में मंत्री रहे भाजपा विधायक सुखनंदन ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता को बताया कि उन्हें जम्मू क्षेत्र में माढ़ ब्लॉक में ‘गुज्जर बस्तियों’ के विकास के बारे में पूछे गए उनके सवाल का जवाब नहीं दिया गया। विधानसभा सचिव मोहम्मद रमजान से परामर्श के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को यह सूचित किया कि उचित समय आने पर उन्हें इसका लिखित जवाब दिया जाएगा। प्रश्नकाल के लिए निर्धारित समय के खत्म होने पर सुखनंदन ने फिर से यह जानना चाहा कि आखिर सरकार उन्हें लिखित जवाब क्यों नहीं मुहैया करा रही है। इसके बाद विधायक सदन से वाकआउट कर गए। बहरहाल, खानसाहिब हकीम से विधायक और विधानसभा के चार बार सदस्य रहे मोहम्मद यासीन ने विधानसभा अध्यक्ष पर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया। वाकआउट करने के दौरान यासीन ने कहा, ‘‘आपने मुझे कभी बोलने की इजाजत नहीं दी, जबकि मैं एक वरिष्ठ सदस्य हूं।’’

निर्दलीय विधायक जम्मू कश्मीर में पर्यटन स्थलों के विकास के बारे में एक प्रश्न का पूरक जवाब चाहते थे, लेकिन गुप्ता ने इसकी इजाजत नहीं दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख