ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: जदयू ने वर्ष 2019 के लोकसभा और इससे पहले उत्तर प्रदेश-पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को विस्तार देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी तैयारियों का आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को संपूर्ण क्रांति दिवस पर पार्टी के देशभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के साथ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव सदस्यता अभियान के लिए मधेपुरा जिले में हैं। इसी क्रम में पार्टी के सभी मंत्री और विधायक जिस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, वहां लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र (181) की बूथ संख्या 305 (राजभवन) के 25 मतदाताओं को सदस्य बनाकर स्वयं भी पार्टी के सक्रिय सदस्य बने। उन्होंने पहला सदस्य गायत्री देवी को बनाया। फिर रवि रंजन, सुशील, राहुल, रुपेश, शत्रुघ्न, अनिल, अमित, कृष्णा पासवान, फूली देवी, राजकुमारी देवी, राजन पटेल, सीमा देवी, रूबी, मो. अलाउद्दीन, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार और दीप्ति राज आदि सदस्य बने। सबसे 5 रुपए सदस्यता शुल्क लिया गया।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर टापर्स मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इंटरमीडियट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच कराई जा रही है। शिक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। इसमें गड़बड़ी में शामिल लोगों की जिम्मेवारी तय की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही नई व्यवस्था ऐसी की जा रही है कि चूक की कोई गुंजाइश ही न बचे। श्री कुमार ने यह बात देशभर में जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के मौके पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गड़बड़ी आपराधिक मामला भी बनेगा। धांधली की छूट किसी को नहीं दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अंदर के साथ ही बाहर के लोगों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस पूरे प्रकरण को शिक्षा विभाग के साथ ही वह अपने स्तर से भी देख रहे हैं। ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है कि टॉप टेन में आने वाले छात्रों पर कोई अंगुली न उठा सके। पूरी तरह जांच के बाद ही रिजल्ट जारी होगी। उन्होंने कहा कि पहले की परीक्षा में चोरी की तस्वीर छपी तो ऐसी व्यवस्था की गई कि चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई। चोरी रुकी तो अब गड़बड़ी का यह मामला सामने आया है।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा शासित राज्यों में शराब बंदी जल्द से जल्द लागू करनी चाहिए। यह मांग उनके कट्टर विरोधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। नीतीश ने रविवार को पटना में जनता दल यूनाइटेड के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। नीतीश ने साफ किया कि शराब की खरीद, बिक्री को केवल राजस्व की क्षति से जोड़ना गलत है। इससे आम लोगों को होने वाली बचत को नजरअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर अपनी नीति साफ करने का आग्रह करते हुए नीतीश ने कहा कि अगर वे इस मुद्दे पर गंभीर हैं तो भाजपा शासित और भाजपा समर्थित राज्यों में जल्द शराब की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। बिहार बोर्ड में फर्ज़ी टॉपर्स पर नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे पर एक समिति जांच कर रही है। इसके सभी पहलुओं की जांच कर क्रिमिनल मामला दोषियों के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा। नीतीश ने माना कि यह शिक्षा माफिया की करतूत है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए बिहार सरकार जल्द ठोस कदम उठाएगी। नीतीश ने कहा कि आने वाले वर्षों से सभी टॉपर्स की परीक्षा अलग से लेने का प्रावधान किया जाएगा।

पटना: बिहार में बारहवीं के साइंस और आर्ट्स विषय के पहले सात-सात टॉपर्स की दोबारा परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित हो गया है। शुक्रवार को हुई परीक्षा में साइंस विषय के दोनों टॉपर सौरभ और राहुल इसमें फेल हो गए हैं और उन्‍हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देने को कहा गया है। वहीं आर्ट्स की टॉपर रूबी को एक हफ्ते के भीतर दोबारा परीक्षा में बैठने को कहा गया है। हाजीपुर के वीएन राय कॉलेज, जहां से सौरभ और रूबी ने टॉप किया था, उसकी मान्‍यता भी रद्द कर दी गई है। इतना ही नहीं, मामले की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय समिति का भी गठन किया गया है। कुछ मामूली प्रश्नों का जवाब न दे पाने के बाद इन टॉपर्स को लेकर काफ़ी सवाल उठे जिसके बाद शुक्रवार को इनकी लिखित परीक्षा ली गई। एक्सपर्ट्स की टीम ने इनका इंटरव्यू भी लिया। हालांकि आर्ट्स की टॉपर और पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस बताने वाली रूबी राय बीमारी का हवाला देते हुए इस परीक्षा में शामिल नहीं हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि कला एवं विज्ञान संकाय के प्रथम सात-सात टापर्स को दोबारा जांच के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि एक छात्रा रूबी राय (कला संकाय में टापर) को छोड़कर शेष 13 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। लालकेश्वर ने बताया कि रूबी राय को अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का अवसर प्रदान करते हुए उन्हें आगामी 11 जून को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख