ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है कि यह राज्य को राष्ट्र की संवृद्धि में एक बड़ा योगदान देने वाला प्रदेश बनाएगा। 12 वीं पंचवर्षीय योजना से आगे की अवधि के लिए विजन एवं रणनीति बनाने पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को लिखे एक पत्र में यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विकसित भारत और विकसित बिहार के सपने को 2030 तक साकार करने के लिए बिहार जैसे कम विकसित राज्यों के संसाधनों के अभाव और इसे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर विचार करने की पूरी तरह से जरूरत है।

पटना: बिहार की नौकरियों में यहां के अभयर्थियों के लिए अधिक सीटें आरक्षित किए जाने की, राज्य के राजनीतिक दलों की मांग के बीच राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती करने पर रोक लगाने कहा है। शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बीपीएससी को प्रदेश के विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों के वास्ते सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए जारी साक्षात्कार पर रोक लगाने को कहा है। इस संबंध में बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा से संपर्क साधे जाने पर उन्होंने कहा कि आयोग राज्य सरकार के निर्देश का सम्मान करेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें अभी तक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन जो सरकार का निर्देश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रदेश की सरकारी नौकरियों तथा राज्य के अधीनस्थ शिक्षण संस्थानों में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए यह बात उठायी थी कि अंग्रेजी विषय के सहायक प्रोफेसर की बहाली में अधिकतर बाहरी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू की मांग की वकालत करते हुए नीतीश सरकार से सहायक प्रोफेसर की जारी भर्ती पर तत्काल रोक लगाने और यूजीसी के 2009 के दिशा निर्देश को लागू करने की मांग की थी ताकि उस समय तक पीएचडी कर चुके प्रदेश के 35000 अभ्यर्थियों को इस साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिल सके।

छपरा: एक धर्म विशेष से जुड़े आपत्तिजनक फोटो व विडियो वायरल कांड के मुख्य आरोपित मो. मुबारक उर्फ सिपाही ने बुधवार को मुंबई में सरेंडर कर दिया। विडियो वायरल होने पर सारण में बवाल हो गया था। सारण जिले के मकेर दक्षिण टोला निवासी मुबारक स्व सदिक मियां का पुत्र है। आरोपित की तलाश में सारण पुलिस की बढ़ती दबिश के बीच उसने मुंबई के कल्याण जिले के एमएचसी थाने में आत्मसमर्पण किया। डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मुंबई रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में रह रहे आरोपित ने वहीं से पोस्ट किया था। पूरे सारण जिले में बवाल मचने के बाद वह मुंबई में रह रहे रिश्तेदार के यहां भाग कर शरण ली। यहां पुलिस उसके परिजनों पर जल्द से जल्द से सरेंडर कराने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद उसने मुंबई में सरेंडर किया। डीएम ने बताया कि मुख्य आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा। यहां के लोगों की मांग मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी ही थी। लोगों की यह मांग पूरी हो गई है। आरोपित को कड़ी सजा दिलायी जायेगी, ताकि भविष्य में कोई अन्य ऐसी हरकत न कर सके। डीएम ने बताया कि सारण जिले में जन-जीवन पूरी तरह सामान्य हो गया है।

बिहारशरीफ: बिहार में पूर्णशराबबंदी लागू होने के बाद भी नालंदा जिले में इस्लामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत के कैलाशपुरी गांव में जारी अवैध शराब के कारोबार को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे गांव पर सामूहिक जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिले के इस्लामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत के कैलाशपुरी गांव में लगातार अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिलने पर उक्त गांव के लोगों पर सामूहिक जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक जिला है. पिछले मॉनसून सत्र के दौरान गत 1 अगस्त को बिहार विधानमंडल द्वारा बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद विधेयक, 2016 ध्वनि मत से पारित किया गया. इसने बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2015 का स्थान लिया है. नए कानून में इस जुर्माने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से प्रदेश में पूर्णशराबबंदी, तथा इस संबंध में लगातार अपील के बावजूद कैलाशपुर गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. इसे देखते हुए मद्य निषेध के नए कानून के तहत प्रत्येक परिवार पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिले के तीन होटलों से शराब की बरामदगी के मामले में इन होटलों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख