ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

पटना: बिहार में बाढ़ से आठ और लोगों की जान जाने की खबर है। इन मौतों के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा 12 मौतें भोजपुर जिले में हुई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों में पानी का स्तर कम हो रहा है, लेकिन इनमें पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में पश्चिम बंगाल के मालदा में एक व्यक्ति की और उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक व्यक्त की मौत हो गईं। वहीं बिहार में गंगा, सोन, पुनपुन, घाघरा, कोसी और अन्य नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से आई बाढ़ में 12 जिलों के 1,934 गांवों के 31.33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। प्रभावित जिलों में बक्सर, भोजपुर, पटना, सारण, मुंगेर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुल 3.44 लाख लोगों को बचाया गया है. 433 शिविरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें 1.74 लाख लोगों को शरण दी गई है। उधर, उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों में पानी का स्तर कम हो गया है, लेकिन इनमें पानी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है।

पटना: बिहार में बाढ़ पीड़ि‍त एक महिला के बुधवार को एनडीआरएफ की एक नौका पर बच्चे को जन्म दिए जाने के साथ एनडीआरएफ की अलग-अलग टीमों ने दो अन्य गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है। पटना जिला के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के समादेष्टा विजय सिन्हा ने बताया कि वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित वीरपुर गांव की एक गर्भवती महिला ने एनडीआरएफ की एक नौका पर एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि रोशनी नामक उक्त महिला को सुरक्षित ठिकाने पर ले जाने के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर नौका पर मौजूद एनडीआरएफ के फर्मासिस्ट जयशंकर ने नवजात को जन्म देने में मदद की। विजय ने बताया कि प्रसव के बाद मां और नवजात को पास के मनहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने मंगलवार को दो अन्य गर्भवती महिलाओं को बाढ़ इलाके से निकालकर उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया। विजय ने बताया कि पटना जिला के बख्तियारपुर के ग्यासपुर गांव में प्रसव पीड़ा झेल रही एक महिला को एनडीआरएफ की टीम ने बीती रात्रि बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की एक अन्य टीम ने बाढ़ प्रभावित भोजपुर जिला के बरहरा प्रखंड के सिन्हा गांव से प्रसव पीड़ा से चिल्ला रही एक महिला को सुरक्षित पास के अस्पताल में पहुंचाया।

दरभंगा: नगर विधायक संजय सरावगी के छोटे भाई अजय सरावगी को उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम कार में बैठकर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ दो अन्य लोगों को भी दबोचा गया है। तीनों शहर के हसन चौक के समक्ष वैगन आर एसी कार में बैठकर शराब पी रहे थे। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि पकड़े गए लोगों में विधायक के भाई के अलावा कलेक्ट्रेट के विकास शाखा के कर्मी पंकज कुमार व एलआइसी एजेंट रितेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पी रहे तीनों लोगों की ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच की। उत्पाद अधीक्षक ने ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच में तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने की है। उन्होंने बताया कि ये तीनों कार का शीशा बंद कर अंदर शराब पी रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी से दो खाली ग्लास व पानी की एक बोतल बरामद हुई है। उन्होंने तीनों लोगों को 26 अगस्त को कोर्ट में पेश करने की बात कही है। बताते हैं कि उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना मिलने पर हसन चौक के पास छापेमारी की, जिसमें तीनों को पकड़ा गया। इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक संजय सरावगी ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इकार कर दिया।

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने ‘गंगा आपके दरवाजे पर’ बयान को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दो दिन पहले उन्होंने राजधानी के आंचलिक इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते समय यह बयान दिया था। बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते समय लालू ने 23 अगस्त को कहा था कि वे (लोग) भाग्यशाली हैं जो गंगा उनके दरवाजे पर आ गई है क्योंकि हर किसी को अपने घर में ‘गंगाजल’ नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार में बाढ़ भाजपा शासित राज्यों द्वारा अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से आई है। लालू के इस बयान पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद नेता ने इस तरह का बयान देकर बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक ओर राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य करने में विफल रही है, वहीं दूसरी ओर लालू अपने असंवेदनशील बयानों से बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ा रहे हैं।’’ यह राहत एवं बचाव कार्यों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों द्वारा पानी छोड़ने पर लालू की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी बैराज से 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते यह बाढ़ आई है और लालू को यह पता होना चाहिए कि यह बैराज बिहार में है न कि किसी भाजपा शासित राज्य में। केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने लालू के बयान पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि राजद नेता ने बाढ़ पीड़ितों के घाव पर नमक रगड़ा है। ‘‘

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख