ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

पटना: बिहार में 12वीं की परीक्षा में फर्जी तरीके से टॉप करने के आरोप में गिरफ्तार छात्रा रूबी राय को करीब पांच हफ्ते बाद आज (सोमवार) जमानत मिल गई। उसे बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। बाद में उसे जुवेनाइल होम में भेज दिया गया और उसकी जमानत याचिका दो बार नामंजूर कर दी गई थी। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कहा था कि रूबी राय ने 12वीं की आर्ट्स टॉपर बनने के लिए दूसरे लोगों के साथ मिलकर गंभीर अपराध किया था। रूबी राय की पोल उस वक्त खुली जब टीवी इंटरव्यू में उसने कहा कि राजनीति विज्ञान (पोलिटिकल साइंस) में खाना पकाने के बारे में पढ़ाया जाता है. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा। बाद में कई वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी और उस कॉलेज के प्रिंसिपल समेत करीब 30 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। री-टेस्‍ट और इंटरव्यू में रूबी एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में रूबी ने बताया था कि पिता ने उससे कहा था कि वे 'उसके रिजल्‍ट का ध्‍यान रख लेंगे।' परीक्षा में टॉप करने के लिए रूबी के पिता ने कई अधिकारियों को घूस दी थी। रूबी ने जांचकर्ताओं को बताया था कि 'मैं केवल सेकंड डिवीजन चाहती थी, मैंने कभी सोचा नहीं था कि टॉप करूंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख