ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गयी इफ्तार की दावत में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के विभिन्न मंत्रियों ने हिस्सा लिया। नीतीश ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति, बंधुत्व तथा भाईचारे के लिए प्रार्थना की। अपने आवास पर इफ्तार के दावत के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दुआ करता हूं कि बिहार सौहार्द की ओर बढ़े।’’ लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कुछ स्थानों पर मुसलमान और हिन्दू साथ-साथ ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। लालू प्रसाद के पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, तथा पत्नी राबड़ी देवी भी दावत में शामिल हुए। दावत में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी भी मौजूद थे।

पटना: बिहार इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय को पुलिस ने बोर्ड कार्यालय से ही पकड़ लिया। बोर्ड कार्यालय में शनिवार को रूबी को विशेषज्ञों के सामने साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। करीब तीन बजकर पांच मिनट पर रूबी बोर्ड कार्यालय पहुंची। अंदर साक्षात्कार चल रहा था। तभी बोर्ड ने पुलिस को सूचना दे दी। साक्षात्कार के समय बाहर पुलिस रूबी का इंतजार कर रही थी। दो घंटे बाद रूबी जैसे ही बोर्ड कार्यालय से निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय का रिजल्ट भी रद्द कर दिया है। शनिवार को रूबी सात सदस्यीय कमेटी के समक्ष योग्यता जांच के लिए पहुंची। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रूबी विशेषज्ञों के सामने आईं पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। उससे वही सवाल पूछे गए थे जो परीक्षा में आए थे। टॉपर की योग्यता नहीं पाए जाने के कारण रूबी का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। इस तरह विशुन राय कॉलेज का वह तीसरी विद्यार्थी है, जिसका रिजल्ट रद्द हो चुका है। इससे पहले चार जून को साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और साइंस में तीसरे स्थान पर रहे राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द किया जा चुका है। ये दोनों भी योग्यता जांच में साइंस के बेसिक सवालों का जवाब नहीं दे पाए थे। रूबी का रिजल्ट रद्द होने के बाद शारदा जीके कॉलेज महेशखूट खगडि़या की कृति भारती आर्ट्स टॉपर बन जाएगी। कृति को 408 अंक प्राप्त हुए थे।

पटना: मेधा घोटाले से बिहार की छवि पर असर पड़ा है। यह मानना है खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। शुक्रवार को नीतीश ने पटना में पुल निर्माण निगम के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए साफ शब्दों में अभियंताओं से कहा कि गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो एक पुल के निर्माण में खामी निकलने के कारण बाकी के बने उच्च गुणवत्ता के काम पर भी सवालिया निशान लग जाता है। इसी संदर्भ में नीतीश ने कहा कि टॉपर्स घोटाला आया और एक जगह गड़बड़ हुई, तो बिहार की छवि पर क्या असर हुआ। हालांकि नीतीश ने दवा किया कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उन्होंने तुरंत अपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन यह पहली बार है कि नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दों में माना कि इस घोटाले के कारण बिहार की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ा है। फिलहाल इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्त बच्चा राय, लल्कस्वर प्रसाद और उनकी पत्नी और जनता दाल यूनाइटेड से अब बर्खास्त पूर्व विधायक उषा सिन्हा जेल की सलाखों के पीछे हैं। हालांकि पुलिस ने रिमांड पर लेकर इन तीनों से अलग-अलग पूछताछ की है। शनिवार को एक साथ इन तीनों से पहले पूछताछ की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उन्हें आमने-सामने कर सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। लेकिन इस मामले की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स का मनना है कि न केवल यह तीन बल्कि इस घोटाले को अंजाम देने में इनके कुछ सहयोगी और परिवार वालों के अलावा बिहार बोर्ड के कई कर्मचारी और बिहार विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के दानापुर और सहरसा के बीच एक नई रेलगाड़ी शुरू की और कहा कि उनके मंत्रालय का उद्देश्य देश के हर क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ना है। दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को रवाना करने के अलावा रेल मंत्री ने बिहार और झारखंड में तीन ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने की भी घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम को ‘खुशी का मौका’ बताते हुए कहा कि हम हमेशा लोगों की मांग को पूरा करने की कोशिश करते हैं। और सेवाएं शुरू करने के लिए राज्य में रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। जहां जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस की रोजाना सेवा का विस्तार कटिहार तक कर दिया गया, वहीं पटना-मुरलीगंज कोशी एक्सप्रेस की सेवा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन तक बढ़ा दी गयी। जसीडीह-चांदन यात्री ट्रेन की सेवा का विस्तार बांका तक कर दिया गया। यह नव निर्मित चंदन-बांका लाइन पर चलने वाली पहली यात्री ट्रेन है। प्रभु ने कहा कि इन इलाकों में नयी ट्रेन सेवाओं से राज्य के लोगों की सामाजिक-आर्थिक दशा में सुधार आएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख