ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। कुल 69 एजेंडों पर मुहर लगाई गई, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा, गया शहर का नाम बदलकर ‘गयाजी’, जीविका का खुद का बैंक और जन्म-मृत्यु निबंधन का जिम्मा पंचायत सचिवों को जैसे महत्वपूर्ण निर्णय शामिल हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव ​के लिहाज से कैबिनेट के इन फैसलों ने राज्य के प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पर दूरगामी प्रभाव डालने के संकेत दिए हैं।

कैबिनेट बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की योजना को स्वीकृति दी गई। यह अनुग्रह अनुदान गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नई योजना के तहत दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे शहीदों के बलिदान को सम्मान और उनके परिवार को राहत मिलेगी।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा में छात्रों से संवाद करने से रोका जाना तानाशाही की पराकाष्ठा है। खड़गे ने यह दावा भी किया कि बिहार के लोग जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी को माकूल जवाब देंगे।

पुलिस ने राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास जाते समय रोक लिया था, हालांकि बाद में वह अंदर गए और छात्रों से संवाद किया। प्रशासन ने बुधवार रात टाउन हॉल में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आंबेडकर छात्रावास में अनुमति नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की जद(यू)-भाजपा सरकार द्वारा दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में राहुल गांधी को शामिल होने से रोकना तानाशाही की पराकाष्ठा है।

दरभंगा: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के दरभंगा पहुंचे। वह रोक के बावजूद अंबेडकर छात्रावास में आयोजित 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने को कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाई। वो हमें इसलिए नहीं रोक पाई, क्योंकि मेरे पीछे युवाओं की शक्ति है। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी तीन मांगें है, पहली जातिगत जनगणना करवाई जाए, दूसरी प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो और तीसरी एससी-एसटी सब-प्लान लागू किया जाए।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। हमने उनसे कहा कि आपको संविधान माथे से लगाना होगा।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी द्वारा घोषित 10 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ के प्रति नाराजगी जताते हुए मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन मैं श्रेय लेने की राजनीति के खिलाफ हूं।’’

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है जो बिना हिचक सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं।’’

वह 23 मई तक आयोजित की जाने वाली बीजेपी की ‘तिरंगा यात्रा’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘मैं अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा सम्मान करता हूं। और यही कारण है कि मैं संसद के एक विशेष सत्र की मांग कर रहा हूं जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सदस्य प्रशंसा में अपनी बात कह सकें।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख