ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंगेर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में घटित अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष के ‘जंगलराज’ के आरोप के बीच प्रदेश में गत एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद से अपराध में आयी कमी का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में तो मंगलराज, कानून का राज है। मुंगेर के पोलो ग्राउंड में जीविका समूह द्वारा आयोजित मद्य निषेध कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नीतीश ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लोग कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। बिहार में तो मंगलराज है, बिहार में कानून का राज है। सभी हत्या के मामलों पर कार्रवाई की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।’ उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में अपराध घट रहा है। हत्या के मामले में 39 प्रतिशत, डकैती के मामले में 54 प्रतिशत, लूट के मामले में 25 प्रतिशत, फिरौती के मामले में 71 प्रतिशत, महिला उत्पीडन में 28 प्रतिशत, कुल संज्ञेय अपराध में 20 प्रतिशत एवं सडक दुर्घटना में 31 प्रतिशत की कमी पिछले एक माह 23 दिन में आयी है। देश के अन्य राज्यों में शराबबंदी के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में जयललिता की सरकार की बनी है। सरकार बनते ही शराबंदी लागू करना शुरू कर दिया है।

पटना: बिहार की महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) सरकार में शामिल राजद के कुछ नेताओं के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गयी टिप्पणी और उसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा नीतीश से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने पर सोमवार को अपनी चुप्पी तोडते हुए लालू ने विपक्ष को हताश और निराश बताया और दावा किया कि महागठबंधन अटूट है। लालू ने ट्वीट कर कहा ‘महागठबंधन की लोकप्रियता से विपक्ष पूरी तरह हताश, उदास और निराश है। हम आरएसएस, भाजपा, पासवान जी (लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान) और मांझी जी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर प्रमुख) की महागठबंधन को लेकर बेचैनी को बारीकी से देख रहे हैं। हमारे यहां सब चुस्त-दुरुस्त है। ये लोग बेवजह परेशान है।’ उन्होंने आरोप लगाया ‘रामविलास पासवान जी को डर है कि कहीं उनकी पार्टी और परिवार टूट ना जाए, इसलिए जब देखो उन्हें सांत्वना देते रहते हैं कि ये सरकार ढाई साल चलेगी। आपको बताना चाहते हैं कि महागठबंधन अटूट है। भ्रम मत फैलाएं एनडीए को कोई लाभ नहीं होने जा रहा है।

पटना: बिहार में अब गुटखा और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.हालांकि यह प्रतिबंध फिलहाल एक साल के लिए लगाया गया है।एक साल के लिए लगा ये प्रतिबंध 21 मई यानी शनिवार से प्रभावी है।राज्य सरकार से जारी आदेश में कहा गया है कि गुटखा और पान मसाला बनाना, बेचाना, एक जगह से दूसरी जगह ले जाना, दिखाना, और जमा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। खाद्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को गुटखा और पान मसाले पर रोक के लिए जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है।दोषी पाए गए लोगों पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।खाद्य संरक्षा आयुक्त ने कहा कि यह आदेश जनहित के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। प्रतिबंध का यह आदेश 21 मई से प्रभावी होगा. मालूम हो कि करीब डेढ़ महीने पहले नीतीश सरकार ने बिहार शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था। गुटखा व पान मसाला प्रतिबंध के आदेश को लागू करने के लिए सभी अभिहित अधिकारी (लाइसेंसी अधिकारी) व खाद्य संरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन को भी इस कार्य में सहायता के लिए अनुरोध किया गया है। आदेश में कहा गया है कि लाइसेंसी अधिकारी व खाद्य संरक्षा अधिकारी पूरे बिहार में गुटखा एवं पान-मसाला (तम्बाकू व निकोटीन युक्त) पर रोक के लिए छापेमारी करेंगे।

सीवान: बिहार के सीवान में जिला प्रशासन ने बुधवार को करीब पौने तीन घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान जेल में मिलने आए 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 38 मोबाइल जब्त किये गये। बुधवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि बाद में गिरफ्तार किये गये लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि मिलने आए लोगों में कुछ के पास से कुल 38 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सीवान सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया और अधिक संख्या में आगंतुकों के कैदियों से मिलने आने पर उसे जेल मैनुअल के खिलाफ पाते हुए आईपीसी की 188 धारा के तहत 63 आगंतुकों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें स्थानीय थाना से जमानत दे दी गई। साह ने इस बात से इंकार किया कि राजदेव हत्याकांड जिसमें सीवान जेल में बंद राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की भूमिका होने की चर्चा है का जेल में इस औचक निरीक्षण के साथ कोई संबंध है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख