ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप में सुपर-10 के ग्रुप-1 के मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने 230 रन के विशाल लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर 19.4 ओवर में हासिल किया। इंग्लैंड की इस जीत में जो रूट के 83 रन की धुआंधार पारी का अच्छा खासा योगदान रहा। रूट के अलावा जैसन रॉय ने 43, बटलर ने 21, अलेक्स हेल्स ने 17 रन बनाए। इंग्लैंड की जीत में 22 रन का योगदान अतिरिक्त का भी रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कायल अबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। रबाड़ा ने 2 और इमरान ताहिव व जेपी डुमिनी ने 1-1 विकेट हासिल किए। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जल्द ही इंग्लैंड के कप्तान के फैसले को गलत ठहरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनरों ने अर्द्धशतक जड़े। हाशिम आमला ने 31 गेंदों में 58 रन और क्विंटन डी कॉ़क ने 24 गेंदों में 52 रन की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की रन गति कम नहीं हुई।

जेपी डुमिनी ने भी नाबाद 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 28, डु-प्लेसी ने 17 और डि विलियर्स ने 16 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के ज्यादातर गेंदबाजों की खुल धुनाई हुई। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने 2 और डेविड विली व आदिल राशिद ने 1-1 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का यह टी-20 विश्व का पहला मैच है। वहीं, इंग्लैंड का यह दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख