ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

बासेल: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों साइना नेहवाल और एच.एस. प्रणय ने क्रमश: महिला और पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ यहां 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। दो बार की चैम्पियन साइना ने सातवीं वरीय जापान के सयाका सातो को 52 मिनट में 13-21 21-15 21-14 से हराकर स्विस ओपन में एक और खिताब की और मजबूत कदम बढ़ाए। सयाका के खिलाफ छह मैचों में साइना की यह पांचवीं जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी तीसरी वरीय चीन की वैंग यिहान से भिड़ंेगी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ शीर्ष वरीय साइना ने 13 में से नौ मुकाबले गंवाए हैं लेकिन वर्ष 2015 में इस खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने तीन जीत दर्ज की थी। पुरूष एकल में 13वें वरीय प्रणय ने लगभग एक घंटे में थाईलैंड के 16वें वरीय तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक को 21-18 22-24 21-9 से हराया।

दुनिया का 27वें नंबर का भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चीनी ताइपे के जू वेई वांग से भिड़ेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख