ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: अज़लान शाह कप हॉकी के एक बेहद ख़ास मुक़ाबले में भारत ने मलेशिया को 6-1 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है। भारत ने 6 साल बाद टूर्नामेंट के फ़ाइनल में कदम रखा है। फ़ाइनल में उसकी टक्कर शनिवार को वर्ल्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया से होगी। अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में मलेशिया को हराने की ज़रूरत थी। 7वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली भारतीय टीम ने 5वें मिनट में ही मलेशिया के ख़िलाफ़ बढ़त बना ली। पहला गोल निकिन थिमैया ने किया। आठवें मिनट में हरजीत ने रिवर्स फ़्लिक के ज़रिये भारत को दूसरी बढ़त दिला दी। हरजीत का अंतरराष्ट्रीय मैचों में ये पहला गोल है, लेकिन उनके हुनर को देखते हुए यकीनन कहा जा सकता है ये उनका आख़िरी गोल नहीं हो सकता। दूसरे क्वार्टर के 9वें मिनट में मलेशियाई डिफेंस को भेदते हुए भारतीय टीम ने एक और गोल किया। तीसरा गोल रमनदीप सिंह के स्टिक के ज़रिये आया। हाफ़ टाइम होने से पहले दानिश मुज़्तबा ने चौथा गोल अपने नाम कर लिया और मलेशियाई टीम पूरी तरह दबाव में आ गई। चौथे क्वार्टर में रमनदीप सिंह ने हाफ़ टाइम के बाद मैच में दूसरा गोल किया और स्कोर को 5-1 कर दिया।

नई दिल्ली: सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल के 13 मैच स्थानांतरित करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद आज  (शुक्रवार) इस लीग ने फाइनल बेंगलूरु में कराने का फैसला किया जबकि राज्य की प्रभावित टीमों को घरेलू मैदान के लिये विकल्प भी दिये गए। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस तथा मुंबई इंडियंस टीमों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में तय किया गया कि आईपीएल फाइनल और पहला क्वालीफायर बेंगलूरु में होगा। दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता में कराने का प्रस्ताव रखा गया है। आज की बैठक में दोनों प्रभावित टीमों को घरेलू मैदान चुनने के लिये रायपुर, जयपुर, विशाखापत्तनम और कानपुर के विकल्प दिये गए। पुणे ने विशाखापत्तनम को चुना जबकि मुंबई इंडियंस ने दो दिन का समय मांगा है। राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा, हम संचालन परिषद के सामने प्रस्ताव रखेंगे कि फाइनल और पहला क्वालीफायर बेंगलूरू में हो जबकि दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर कोलकाता में कराया जाये। राजीव शुक्ला ने कहा, फ्रेंचाइजी से बात करने के बाद हमने उन्हें चार विकल्प दिये जो रायपुर, जयपुर, कानपुर और विशाखापत्तनम हैं।

नई दिल्ली: सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल के 13 मैचों को स्थानान्तरित करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश से हैरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने कहा कि विवाद पैदा करने के लिये क्रिकेट ‘आसान निशाना’ बन गया है। अदालत ने महाराष्ट्र में पानी के भारी संकट को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को राज्य से बाहर आयोजित करने के लिये कहा है। द्रविड़ ने कहा, ‘यह गंभीर मसला है और इतने अधिक लोगों का पानी की कमी के कारण जान गंवाना गंभीर है लेकिन इससे आईपीएल को जोड़कर इसका महत्व कम करना होगा। सूखा कैसे क्रिकेट की तरह महत्वपूर्ण हो सकता है। यदि आईपीएल के नहीं होने से पहले समस्या सुलझ जाएगी तो हमें क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए।’ गावस्कर ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि विवाद पैदा करने के लिये खेलों को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले आठ दस वषरें से क्या हो रहा है। आईपीएल के दौरान या उससे पहले किसी तरह का विवाद पैदा कर दिया जाता है। यह आसान निशाना है या नहीं, हां यह आसान निशाना है।’

मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनकी जिंदगी पर बनी और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म के लिये कैमरे के आगे एक्टिंग करना दुनिया के तेज गेंदबाजों के सामने खेलने और रन जुटाने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। तेंदुलकर को 21 अगस्त को यहां होने वाली शुरूआती आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुंबई हॉफ मैराथन का चेहरा घोषित किया गया। उन्होंने यहां कार्यक्रम में कहा कि इतने वर्षों से मुझे जो कुछ करना था, वो मैंने किया और कैमरे ने इसे कैद कर लिया। अचानक मुझसे एक विशेष चीज करने को कहा गया और फिर कैमरा उसे कैद करता था तो यह मेरे लिए थोड़ा साल अलग था। विश्वास कीजिये, पहला विकल्प ज्यादा बेहतर था। नवंबर 2013 में संन्यास लेने से पहले 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर ने कहा कि मैंने कभी अभिनय का सपना नहीं देखा था। इसमें कोई शक नहीं की अभिनय क्रिकेट खेलने से ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। मुझे खेलना ज्यादा पसंद है। बयालिस वर्षीय तेंदुलकर अपने जीवन पर बनी फिल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स के जरिये अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका निर्देशन पुरस्कार विजेता ब्रिटिश निदेशक जेम्स अस्र्किन कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख