जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट ने आईपीएल मैच कराए जाने को लेकर राज्य सरकार, बीसीसीआई और आईपीएल को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने इस बात पर स्पष्टिकरण मांगा है कि पानी की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रहे राजस्थान में आईपीएल के मैच क्यों कराये जा रहे हैं। हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि आईपीएल मैच के दौरान ग्राउंड में कई लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाएगा। वकील महेश पारिख ने कहा कि आईपीएल एक निजी कार्यक्रम है और सरकार जयपुर में मैच कराने की अनुमति कैसे दे सकती है। उन्होंने कहा कि जयपुर में पहले से ही पानी की किल्लत है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 30 मार्च के बाद आईपीएल के बाकी मैच महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश दिया था क्योंकि राज्य जबरदस्त सूखे की चपेट में है। हालांकि बीसीसीआई की अर्जी पर बुधवार को आदेश सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 अप्रैल को पुणे में आईपीएल मैच कराने की अनुमति दे दी।
राजस्थान हाईकोर्ट में आईपीएल मैच को लेकर अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।