ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

उलन बाटोर (मंगोलिया): युवा पहलवान संदीप तोमर ने उलन बटोर में रविवार को विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल करते हुए रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है। संदीप ने कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ में यूक्रेन के आंद्रे यात्सेनको को 11-0 से मात दी। संदीप तोमर हरियाणा के 24 वर्षीय चौथे पहलवान हैं, जिन्होंने रियो ओलिम्पिक का टिकट हासिल किया है। इससे पहले लंदन ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 65 किलोग्राम), नरसिंह पंचाम यादव (पुरुषों की 'फ्रीस्टाइल' 74 किलोग्राम) और हरदीप सिंह (ग्रीको-रोमन 98 किलोग्राम) ने रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले ओलिम्पिक खेलों में जगह बनाई है। विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में रविवार को एकमात्र संदीप ने ही जीत हासिल की, बाकी अन्य भारतीय पहलवानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख