ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पुणे: सूर्यकुमार यादव की विषम परिस्थितियों में खेली गई 60 रन की पारी और यूसुफ पठान के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को पुणे में आईपीएल-9 के उतार-चढ़ाव वाले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने यूसुफ पठान ( 27 गेंदों पर 36 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। आखिरी क्षणों में हालांकि मैच काफी रोमांचक बन गया था, लेकिन ऐसे समय में आंद्रे रसेल (11 गेंदों पर 17 रन), आर सतीश (आठ गेंदों पर दस रन) और उमेश यादव (नाबाद सात रन) के छक्कों ने केकेआर की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से अजिंक्य रहाणे ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी तथा 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उन्होंने स्टीवन स्मिथ (28 गेंदों पर 31 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन तब भी टीम का स्कोर पहले 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 100 रन था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (12 गेंदों पर नाबाद 23) तथा एल्बी मोर्कल (नौ गेंदों पर 16 रन) ने स्लॉग ओवरों में बड़े शाट खेले, जिससे सुपरजाएंट्स आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरने के साथ ही पांच विकेट पर 160 रन तक पहुंचने में सफल रहा।

केकेआर की यह पांच मैचों में चौथी जीत है, जिससे उसके आठ अंक हो गए हैं और वह फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है। पुणे को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके पांच मैचों में अब भी दो अंक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख