ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

काहिरा: इजरायल और कतर के प्रतिनिधि गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं। बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल हैं। मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसआईएस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि संबंधित पक्षों ने 'गाजा में जारी संघर्ष विराम समझौते के अगले चरणों' पर गहरी चर्चा शुरू कर दी है। साथ ही पहले बनी सहमति को लागू करने के तरीके भी चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि वार्ताकारों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा की।

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि युद्ध विराम वार्ता को जारी रखने के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा गया है, लेकिन इस बारे में और अधिक नहीं बताया गया। यह घोषणा बुधवार और गुरुवार की रात को युद्धविराम के पहले चरण के तहत इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की आखिरी अदला-बदली पूरी होने के बाद की गई। तीन-चरणीय समझौते का 42 दिन का पहला चरण शनिवार को खत्म होने वाला है।

वाशिंगटन: अमेरिका में सैकड़ों मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं और राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के अन्य संघीय कर्मचारियों को गुरुवार को नौकरी से निकाल दिया गया। सांसदों और मौसम विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। जिन संघीय कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया, उन्होंने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में वे मौसम विज्ञानी भी शामिल थे, जो देश भर में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालयों में महत्वपूर्ण स्थानीय पूर्वानुमान लगाते हैं।

एनओएए के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक क्रेग मैकलीन ने कहा कि एनओएए में कटौती दो चरण में हो रही है और पहले चरण में 500 जबकि दूसरे चरण में 800 कर्मचारियों की छंटनी की गई है।मैकलीन ने कहा कि उन्हें यह सूचना किसी ऐसे व्यक्ति से मिली है जिसे इस विषय में प्रत्यक्ष जानकारी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) कर्मचारियों की छंटनी की गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा में लगभग 375 परिवीक्षाधीन कर्मचारी हैं, जहां दिन-प्रतिदिन पूर्वानुमान और खतरे की चेतावनी दी जाती है।

तेल अवीव: इजरायली सेना द्वारा की गई जांच से यह पता चला है कि हमास के सात अक्टूबर 2023 को देश के इतिहास में सबसे घातक हमला करने में सक्षम था क्योंकि इजरायली सेना ने उग्रवादी समूह के इरादों को गलत समझा और उसकी क्षमताओं को कम करके आंका। गुरुवार को जारी किए गए निष्कर्षों से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव पड़ सकता है कि वह हमले से पहले की राजनीतिक निर्णय प्रक्रिया की पड़ताल के लिए व्यापक रूप से मांग की जा रही विस्तृत जांच शुरू करें, जिसके कारण गाजा में युद्ध शुरू हो गया।

कई इजरायलियों का मानना ​​है कि सात अक्टूबर की गलतियां सैन्य बलों से परे हैं, और वे हमले से पहले के वर्षों में निवारण और नियंत्रण की असफल रणनीति के लिए नेतन्याहू को दोषी मानते हैं। इस रणनीति में कतर को गाजा में नकदी से भरे बैग भेजने की अनुमति देना तथा हमास के प्रतिद्वंद्वी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फलस्तीनी प्राधिकरण को दरकिनार करना शामिल था। प्रधानमंत्री ने जिम्मेदारी नहीं ली है और कहा है कि वह युद्ध के बाद ही कठिन सवालों का जवाब देंगे, जो कि एक अस्थिर युद्धविराम के कारण लगभग छह सप्ताह से रुका हुआ है।

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 4 मार्च से टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा। इन देशों से आई चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चीन को भी धमकी देते हुए कहा कि उसी तारीख को चीनी इंपोर्ट पर एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। मेक्सिको, चीन और कनाडा अमेरिका के टॉप के बिजनेस पार्टनर हैं। तीनों देशों पर एक साथ टैरिफ लगाने से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब मुद्रास्फीति पहले से ही बढ़ रही है।

ट्रम्प ने गुरुवार सुबह ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में ड्रग्स अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर आ रहे हैं।" राष्ट्रपति ने अमेरिका के पड़ोसियों पर टैरिफ को अवैध प्रवास से जोड़ा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम इस संकट को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते और इसलिए, जब तक यह बंद नहीं हो जाता या इसे गंभीरता से सीमित नहीं कर दिया जाता, प्रस्तावित टैरिफ वास्तव में निर्धारित समय पर ही लागू होंगे, जो 4 मार्च से लागू होने वाले हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख