कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ एक आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार है। हालांकि, सुरक्षा गारंटी, जिसे कीव महत्वपूर्ण मानता है, पर अभी निर्णय होना बाकी है तथा समझौते पर मुहर शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगी।
कीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यह रूपरेखा समझौता, पूर्ण समझौते की दिशा में पहला कदम है, जिसे यूक्रेन की संसद द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन यह जानना चाहता है कि अमेरिका का उसे (यूक्रेन को) मिल रहे निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में क्या रुख है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक मुद्दों पर सार्थक बातचीत होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ''यह (आर्थिक) समझौता भविष्य की सुरक्षा गारंटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन मैं व्यापक दृष्टिकोण को समझना चाहता हूं।''
पिछले महीने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ट्रंप ने यूक्रेन को बता दिया कि वह रूस द्वारा तीन साल पहले 24 फरवरी, 2022 को शुरू किए गए आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका से अरबों डॉलर की मदद के बदले में कुछ चाहते हैं।
'एसोसिएटेड प्रेस' ने इस समझौते को देखा है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ''स्थायी शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा गारंटी प्राप्त करने के यूक्रेन के प्रयासों का समर्थन करता है।'' उसने कहा, ''प्रतिभागी समझौते में परिभाषित आपसी निवेश की रक्षा के लिए किसी भी आवश्यक कदम की पहचान करने की कोशिश करेंगे।''