ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

वाशिंगटन: पिछले कई दिनों से लगातार खबरें आ रही है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को उतारा जा सकता है। हालांकि रूस इन आरोपों का खंडन करता रहा है। नाटो का कहना है कि रूस की ओर से 10000 उत्तर कोरियाई सैनिक युद्ध में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। अब इस मामले में अमेरिका की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है।

अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया अगर रूस की तरफ से शामिल होता है, तो कीव पर अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की रोक नहीं लगाई जाएगी। पेंटागन ने सोमवार को यह चेतावनी नाटो के उस बयान के बाद जारी की है, जिसमें उसने रूस में उत्तर कोरिया के सैनिकों की मौजूदगी की पुष्टि की थी। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव मार्क रूट ने दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह बयान दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यह घटनाक्रम बहुत खतरनाक है। पेंटागन ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी रूस में प्रशिक्षण के लिए 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया गया है।

काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने रविवार को बताया कि मिस्र ने गाजा में दो दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव दिया है। इसका उद्देश्य कुछ फलस्तीनी कैदियों के लिए चार इजरायली बंधकों की अदला-बदली है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में इजरायली बंधकों की रिहाई के अलावा 10 दिनों की बातचीत भी शामिल है। पिछले हफ्ते इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार ने इसे इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट में प्रस्तुत किया था। अधिकांश मंत्रियों और सुरक्षा अधिकारियों ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर ने इसका विरोध किया।

इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले रखी ये शर्त

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को मतदान के लिए न रखने का प्रस्ताव चुना। उन्होंने रोनेन बार को बातचीत के लिए मिस्र वापस भेज दिया। इजरायली मीडिया ने बताया कि हमास ने मिस्र के प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई।

तेल अवीव: इजरायल और ईरान में तनातनी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तब और बढ़ गई, जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' करने का एलान किया। अब इजरायली रक्षा बलों ने ट्वीट किया, "हिज़्बुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को भारतीय वायुसेना के हमले में मार गिराया गया। एक दिन बाद, भारतीय वायुसेना ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उनके उत्तराधिकारी और हिज़्बुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया।"

आईडीएफ ने बताया कि हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर अहमद जाफर मटोक को वायुसेना के हमले में मार गिराया गया। एक दिन बाद, आईएएफ ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उनके उत्तराधिकारी और हिजबुल्लाह के तोपखाने के प्रमुख को भी मार गिराया। इन तीनों आतंकवादियों ने बिंट जेबिल क्षेत्र से कई आतंकवादी हमलों का निर्देशन और संचालन किया, जिसमें दक्षिणी लेबनान में कार्यरत इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर टैंक रोधी मिसाइलों को दागना भी शामिल था।

तेल अवीव: इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और टारगेटेड हमले' सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की। इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा। आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी।

इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने कहा, "आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है। अगर ईरानी शासन ने नए सिरे से तनाव बढ़ाने की गलती की, तो हम जवाब देंगे।" साथ ही कहा कि आईएएफ के विमान ऑपरेशन से सुरक्षित वापस आ गए हैं।

आईडीएफ ने कहा, "जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आज की कार्रवाई इजरायल राज्य और उसके नागरिकों की आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से रक्षा करने की हमारी क्षमता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख