ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

मॉस्को: रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के वरिष्ठ सदस्य, 66 वर्षीय जॉर्जी एलेक्जेंड्रोविच शेवकुनो [सिम्फेरोपोल और क्रीमिया के तिखोन] की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया। शेवकुनो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संस्कृति और कला सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं। रूसी संघ की संघीय सुरक्षा सेवा [एफएसबी] ने दावा किया कि उसने वरिष्ठ बिशप पर आतंकवादी हमले को रोका, जिसकी योजना कथित तौर पर यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय ने बनाई थी। रूसी मीडिया ने बताया कि पादरी निकिता इवानकोविच और बिशप के सहयोगी डेनिस पोपोविच को हमले की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया।

रूसी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को कहा, "इस मामले में यह स्पष्ट है कि कीव शासन किसी भी चीज का तिरस्कार नहीं करता है। उसके लिए कुछ भी पवित्र नहीं है, यह एक बार फिर साबित हुआ है।" इससे पहले, एफएसबी ने कहा था कि हिरासत में लिए गए यूक्रेनी और रूसी नागरिकों को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भर्ती किया गया था। जांच के दौरान, एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और यूक्रेनी नागरिकों के दो फर्जी पासपोर्ट जब्त किए गए, जिन पर बंदियों की तस्वीरें और संशोधित इंस्टॉलेशन डाटा मौजूद थे।

इस्लामाबाद: रमजान के महीने से पहले उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित एक मदरसे में जुमे की नमाज अदा करने के दौरान शक्तिशाली विस्फोट होने से प्रमुख मौलाना सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने बताया कि ‘दारुल उलूम हक्कानिया’ नामक मदरसे में यह विस्फोट हुआ है, जिसमें जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख एवं नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया की देखरेख करने वाले हमीदुल हक हक्कानी की मौत हो गई है। हमीदुल हक के पिता मौलाना समी उल हक की मौत हो जाने के बाद उन्हें जेयूआई (सामी समूह) का प्रमुख बनाया गया था। उनका जन्म 1968 में हुआ था।

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) जुल्फिकार हमीद ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस हमले को आत्मघाती बम हमलावर के जरिए अंजाम दिया गया और हमीदुल हक ही निशाने पर थे। उन्होंने बताया, ‘‘हमने हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए हुए थे।’’

काहिरा: इजरायल और कतर के प्रतिनिधि गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं। बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधि भी शामिल हैं। मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसआईएस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि संबंधित पक्षों ने 'गाजा में जारी संघर्ष विराम समझौते के अगले चरणों' पर गहरी चर्चा शुरू कर दी है। साथ ही पहले बनी सहमति को लागू करने के तरीके भी चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि वार्ताकारों ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा की।

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि युद्ध विराम वार्ता को जारी रखने के लिए एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा गया है, लेकिन इस बारे में और अधिक नहीं बताया गया। यह घोषणा बुधवार और गुरुवार की रात को युद्धविराम के पहले चरण के तहत इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की आखिरी अदला-बदली पूरी होने के बाद की गई। तीन-चरणीय समझौते का 42 दिन का पहला चरण शनिवार को खत्म होने वाला है।

वाशिंगटन: अमेरिका में सैकड़ों मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं और राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) के अन्य संघीय कर्मचारियों को गुरुवार को नौकरी से निकाल दिया गया। सांसदों और मौसम विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी। जिन संघीय कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला गया, उन्होंने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में वे मौसम विज्ञानी भी शामिल थे, जो देश भर में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालयों में महत्वपूर्ण स्थानीय पूर्वानुमान लगाते हैं।

एनओएए के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक क्रेग मैकलीन ने कहा कि एनओएए में कटौती दो चरण में हो रही है और पहले चरण में 500 जबकि दूसरे चरण में 800 कर्मचारियों की छंटनी की गई है।मैकलीन ने कहा कि उन्हें यह सूचना किसी ऐसे व्यक्ति से मिली है जिसे इस विषय में प्रत्यक्ष जानकारी है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) कर्मचारियों की छंटनी की गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा में लगभग 375 परिवीक्षाधीन कर्मचारी हैं, जहां दिन-प्रतिदिन पूर्वानुमान और खतरे की चेतावनी दी जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख