ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

कीव: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अपने देश में खूब समर्थन मिल रहा है। ‘व्हाइट हाउस’ से बाहर निकलते ही यूक्रेन के लोग जेलेंस्की के समर्थन में आ गए और उन्हें देश के हितों का रक्षक करार दिया।

जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे, रूस खुश

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिका उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने जेलेंस्की से कुछ तीखे सवाल किए और इस दौरान जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे। इस घटना ने मॉस्को में रूसी अधिकारियों को खुश किया होगा। वे इसे अमेरिका और जेलेंस्की के संबंधों को खत्म करने वाली घटना के तौर पर देख रहे होंगे।

'जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी'

बहरहाल, यूक्रेन के लोग शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े दिखे। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने देश की गरिमा और हितों के लिए आवाज उठाई।

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा। नोंक-झोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में जो हुआ, उसे दुनिया ने देखा। नोंक-झोंक के बाद से शांति समझौता खटाई में पड़ गया है।

यूक्रेन के समर्थन में खड़े हुए कई देश

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूरोपीय नेताओं ने ज़ेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस को आक्रांता करार देते हुए कहा, 'रूस आक्रांता है, और यूक्रेन पीड़ित राष्ट्र है।' उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी गरिमा, स्वतंत्रता, अपने बच्चों और यूरोप की सुरक्षा के लिए लड़ रहा है।

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने आश्वासन दिया कि यूक्रेन जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है। स्पेन और पोलैंड के प्रधानमंत्रियों ने भी ज़ेलेंस्की के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा,'आप अकेले नहीं हैं।'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में तीखी बहस हो गई। ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका आदर नहीं किया।

इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच हुई झड़प के बाद यूक्रेन के प्रति अधिक समर्थन दिखाएं। 

जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, "बेशक दोनों देशों के बीच संबंधों को ठीक किया जा सकता है।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह साझेदार के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका को खोना नहीं चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप वास्तव में हमारे पक्ष में रहें।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा, जब तक कि उसे किसी अन्य आक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती।

 

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने रूस के साथ समझौते का दबाव डाला तो जेलेंस्की ने युद्ध रोकने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने किसी भी समझौते को मानने से भी इनकार कर दिया। इस पर भड़के ट्रंप ने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं और तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। इस दौरान बैठक में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बीच बचाव करने की कोशिश की। वहीं, बहस के बीच मीडियाकर्मियों को ओवल ऑफिस से बाहर निकाल दिया गया।

रूस-यूक्रेन समझौते पर हुई तीखी बहस

दोनों नेता रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने प्रयासों और यूक्रेन की खनिज संपदा तक अमेरिकी पहुंच पर बातचीत करने के लिए मिले थे। ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया और रूस के मुद्दे पर दोनों के बीच खुलकर मतभेद सामने आ गया। ट्रंप ने कहा कि पुतिन समझौता करना चाहते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख